Amazing Indians Award 2022: टाइम्स नाउ ने शुक्रवार को देश में सामाजिक बदलाव का जिम्मा उठाने वाले नायकों को 'अमेजिंग इंडियंस' अवार्ड से सम्मानित किया। इस दौरान शिक्षा और स्वास्थ्य सहित 12 कैटेगरी में पुरस्कार दिए गए। इस मौके पर अडानी फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ प्रीति अडानी (Dr Priti Adani) भी शामिल थीं। टाइम्स नाउ अमेजिंग इंडियंस अवॉर्ड्स सेरेमनी में डॉ प्रीति अडानी ने कहा कि ये देखकर खुशी होती है कि कैसे हमारे देश के अद्भुत नायक इतना अच्छा काम कर रहे हैं। इन नायकों को पहचानने की जरूरत है।
उन्होंने कहा, 'हमारे देश को 75 वर्षों में कई विपत्तियों का सामना करना पड़ा है, हमने अपने लोगों को गरीबी से मुक्त करने के लिए संघर्ष किया है। आज भी लाखों लोग फूड सिक्योरिटी की कमी से जूझ रहे हैं, वे बुनियादी सुविधाओं तक पहुंच की कमी से जूझ रहे हैं। वे स्वास्थ्य देखभाल, बेसिक एजुकेशन और यहां तक कि अपने जीवन और स्टैंडर्ड ऑफ लिविंग को बेहतर बनाने के लिए अवसरों की कमी से भी जूझ रहे हैं।'
सही दिशा में आगे बढ़ रहा है भारत: अडानी
आगे उन्होंने कहा, 'हमारे लोगों में उदारता की असाधारण भावना है। लोगों में साहस, जुझारूपन और आशा की असाधारण भावना है। कभी-कभी मुझे चिंता होती है कि शायद हमने इस भावना को हल्के में लिया है। शुक्र है कि पिछले कुछ सालों में बहुत कुछ बदल गया है। पिछले कुछ समय से भारत सही आर्थिक दिशा में आगे बढ़ रहा है। हम पहले की तुलना में अब बेहतर स्थिति में हैं।'
हमें एक ऐसे भारत के निर्माण का प्रयास करना चाहिए, जो किसी पर निर्भर न हो, बल्कि आत्मानिर्भर भारत (Atmanirbhar Bharat) हो। मुझे विश्वास है कि वह दिन जल्दी आएगा जब सरकार, कॉरपोरेट सेक्टर और सिविल सोसाइटी के संयुक्त प्रयासों के माध्यम से, अर्बन सेंटर से दूर-दराज के गांवों तक के लोगों को अवसरों, सभी बुनियादी सेवाओं तक पहुंच प्राप्त होगी और वे अपनी आर्थिक आकांक्षाओं को पूरा करने में सक्षम होंगे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।