UP Govt Twitter Hacked: पंजाब कांग्रेस के बाद यूपी सरकार का ट्विटर अकाउंट भी हैक हो गया है। इस अकाउंट से भी ठीक वहीं ट्वीट किया गया जो पंजाब कांग्रेस के अकाउंट से किया गया था। इसके अलावा इस अकाउंट से कई विदेशी हैंडल को भी टैग किया गया है। फिलहाल सरकार इसे रिस्टोर कराने मे ंजुटी है। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रहे साइबर हमले के बाद कई सवालिया निशान भी खड़े हो रहे हैं। लगातार हैक हो रहे ट्विटर के सरकारी अकाउंट्स की तहकीकात भी की जा रही है।
आपको बता दें कि शुक्रवार- शनिवार आधी रात को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय का आधिकारिक ट्विटर हैंडल कुछ समय के लिए हैक कर लिया गया। इस मामले में शनिवार को लखनऊ में साइबर अपराध पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया। अकाउंट को रात के समय करीब 29 मिनट के लिए हैक कर लिया गया था। हैकर ने अकाउंट से 400 से 500 ट्वीट किये और अकाउंट को असामान्य गतिविधि के चलते निलंबित कर दिया गया। सरकार ने कहा कि साइबर विशेषज्ञों द्वारा मामले की जांच के बाद इसके लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शनिवार रात को ही भारत के मौसम विभाग (आईएमडी)का ट्विटर हैंडल हैक कर लिया गया, हालांकि बाद में इसे बहाल कर लिया गया।तत्काल यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि इस हैकिंग के पीछे कौन है। आईएमडी के ट्विटर हैंडल को ऐसे समय कथित तौर पर हैक किया गया था जब देश के कई हिस्सों में लू के प्रकोप की वजह से इसपर ट्रैफिक अधिक है।
आधी रात को हैक हुआ CM योगी के ऑफिस का ट्विटर अकाउंट, DP बदलकर किया गया ये ट्वीट
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।