नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ शरजील इमाम के वीडियो के बाद एक महिला का भड़काने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट किया है। इस वीडियो में महिला सीएए के खिलाफ बात करते हुए सुप्रीम कोर्ट, अफजल गुरु और राम मंदिर पर शीर्ष अदालत के फैसलों पर सवाल उठाती नजर आई है। यह वीडियो कहां का है इसके बारे में जानकारी नहीं पाई है और टाइम्स नाउ इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि भी नहीं करता।
भाजपा प्रवक्ता ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा है कि 'दोस्तों इतने जहर की खेती इन कुछ ही दिनों में तो नहीं हुआ होगा?'इस वीडियो में महिला कहती है, 'हम आज सीएए और एनआरसी के विरोध में उतरे हैं। सीएए और एनआरसी के बाद हमें लगता है कि हमारा किसी चीज पर भरोसा नहीं है। हम न तो सरकार पर भरोसा कर सकते हैं और न ही सुप्रीम कोर्ट पर।'
महिला ने आगे कहा, 'यह वही सुप्रीम कोर्ट है जिसने ...अफजल गुरु को फांसी पर चढ़ाया था। आज पता चलता है कि संसद पर हमले में अफजल का कोई हाथ नहीं था। ये वही सुप्रीम कोर्ट है जो पहले बोलती है कि बाबरी मस्जिद के नीचे कोई मंदिर नहीं था और ताला तोड़ना गलत था। मस्जिद गिराना भी गलत था और फिर बोलती है कि यहां पर मंदिर बनेगा। हमें सुप्रीम कोर्ट पर कोई उम्मीद नहीं है।'
बता दें कि जेएनयू छात्र शरजील इमाम का एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में शरजील को देशविरोधी बातें करते हुए पाया गया है। इस वीडियो में उन्होंने असम और पूर्वोत्तर को भारत से अलग करने की बात कही है। जेएनयू छात्र के इस बयान के बाद चार राज्यों असम, अरुणाचल, यूपी और दिल्ली की पुलिस उन्हें ढूंढ रही है। अलीगढ़ पुलिस ने शरजील के घर पर छापा भी मारा है लेकिन वहां वह नहीं मिला।
इस बीच, इस महिला के वीडियो के सामने आने के बाद भाजपा सीएए विरोधियों पर और हमलावर हुई है। इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता अनिला सिंह ने कहा कि इन लोगों को पूरी जानकारी होती नहीं है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी जैसी पार्टियां इस तरह के विभाजनकारी बयान देने वालों के बचाव करते हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।