अग्निपथ योजना को लेकर जारी विरोध-प्रदर्शन के चलते कई ट्रेनें पिछले 3-4 दिनों से रद्द की जा रही है। कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया जा रहा है, जबकि कुछ को रिशेड्यूल भी किया गया है। पूर्वी रेलवे ने उन ट्रेनों की लिस्ट जारी की है, जिन्हें 20 जून के लिए कैंसिल किया गया है। 7 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। वहीं 10 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है। इसके अलावा एक ट्रेन को शॉट टर्मिनेट किया गया है।
उत्तर रेलवे ने भी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि 20 तारीख को कौन-कौन से ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। ये ट्रेनें कैंसिल रहेंगी:
पूर्व मध्य रेलवे ने कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जारी की
उत्तर मध्य रेलवे ने लिखा कि यात्रीगण कृपया ध्यान दें, उत्तर मध्य रेलवे से गुज़रने वाली आगामी दिनांक 20 से 22 जून 2022 को यात्रा प्रारंभ करने वाली निम्न गाड़ियों (अपडेटेड सूची) का निरस्तीकरण संबंधित ज़ोन द्वारा किया गया है। असुविधा के लिए खेद है।
उत्तर पूर्व रेलवे ने लिस्ट जारी कर कहा कि धरना/प्रदर्शन के कारण पूर्वोत्तर रेलवे परिक्षेत्र में गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं रि-शिड्यूलिंग
18632 चोपन-रांची एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस हटिया से रद्द रहेगी। 12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस रांची से रद्द रहेगी। बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में आंदोलन के कारण ट्रेन संख्या-19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस 20 जून को रद्द कर दिया गया है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।