अग्निपथ योजना में विरोध को लेकर सबसे ज्यादा असर बिहार और पूर्वी उत्तरप्रदेश में रहा। रेलवे के हिसाब से पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन में सबसे ज्यादा आगजनी का मामला सामने देखने को मिला। शुक्रवार सुबह 05.00 बजे से शाम 5 बजे तक की बात करें तो प्रदर्शन के दौरान 60 रेलवे डब्बों और 10 से अधिक इंजन आगजनी के शिकार हुए।
दिन भर चले प्रदर्शन के चलते इस पूरे जोन में 214 मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करना पड़ा जबकि 78 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया। वही 12 ट्रेनों को पुनर्निर्धारित कर चलाया गया जबकि एक ट्रेन का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया गया। प्रदर्शन में फंसे यात्रियों को रेलवे ने खानपान का इंतजाम किया।
इसी कड़ी में मालगाड़ियो का भी परिचालन अवरूद्ध रहा। धरना-प्रदर्शन के कारण रेल संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा। पूर्व मध्य रेल द्वारा रेल संपत्ति की क्षति का आंकलन किया जा रहा है।
अग्निपथ योजना: तीसरे दिन भी जारी रहा हंगामा, रेल मंत्री ने की शांति बनाए रखने की अपील
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।