नई दिल्ली: कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों के नाम एक पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि ऐतिहासिक कृषि सुधारों का कई कृषि संगठनों ने स्वागत किया है, लेकिन इन कृषि सुधारों को लेकर कुछ किसान संगठनों में भ्रम पैदा किया गया है। देश का कृषि मंत्री होने के नाते मेरा कर्तव्य है कि हर किसान का भ्रम दूर करूं। तोमर ने 8 पन्नों का पत्र किसानों को लिखा है।
उनका कहना है कि मेरा किसानों से आग्रह है कि राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित कुछ लोगों द्वारा फैलाए जा रहे इस सफेद झूठ को पहचानें और इसे सिरे से खारिज करें। उन्होंने 8 बिंदुओं में समझाया है कि किसानों के बीच कौन-कौन से झूठ फैलाए गए हैं। इसके सामने उन्होंने सच बताया है।
इसके अलावा आखिर में उन्होंने अन्नदाताओं को 8 आश्वासन भी दिए हैं:
यहां पढ़ें कृषि मंत्री का किसानों को लिखा हुआ पत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नरेंद्र सिंह तोमर के पत्र को शेयर करते हुए लिखा, 'कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी ने किसान भाई-बहनों को पत्र लिखकर अपनी भावनाएं प्रकट की हैं, एक विनम्र संवाद करने का प्रयास किया है। सभी अन्नदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे इसे जरूर पढ़ें। देशवासियों से भी आग्रह है कि वे इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।