नई दिल्ली: अहमदाबाद का मोटेर स्टेडियम अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा। मोटेरा स्टेडियम के नाम मशहूर इस स्टेडियम को हाल में बनाया गया है और यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जिसमें दर्शकों की क्षमता 1,10,000 है और अब यह स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम के जान से जाना जाएगा। इसे लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने निशाना साधते हुए कहा, 'सुंदर कैसे सच खुद को प्रकट करता है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम- अडानी एंड और रिलायंस एंड जय शाह की अध्यक्षता के साथ। #HumDoHumareDo'
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, 'मोटेरा स्टेडियम से सरदार पटेल का नाम हटा कर नरेंद्र मोदी रखना आजादी के महानायक का घोर अपमान है। आपके दम्भ और अहंकार की कोई तो सीमा होगी मोदी जी? शर्म कीजिए'
गुजरात कांग्रेस के वर्किंग प्रेसिडेंट हार्दिक पटेल ने कहा, 'दुनिया के सबसे बड़े अहमदाबाद स्थित सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम रखा गया है, क्या यह सरदार पटेल का अपमान नहीं हैं ? सरदार पटेल के नाम पर मत माँगने वाली भाजपा अब सरदार साहब का अपमान कर रही हैं। गुजरात की जनता सरदार पटेल का अपमान नहीं सहेगी। भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार पटेल ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया था और उसी कारण आरएसएस के चेले सरदार पटेल का नाम मिटाने का हर संभव प्रयास कर हैं। बाहर से मित्रता पर भीतर से बैर, यह व्यवहार भाजपा का सरदार पटेल से हैं। एक बात याद रखिएगा की सरदार पटेल का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान।'
कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि स्वभाव के अनुसार सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदलकर अपना नाम करा दिया। मोदी जी का स्वभाव है कि इस्तेमाल के बाद लात मार देना। वहीं पवन खेड़ा ने ट्वीट कर कहा, 'नरेंद्र मोदी स्टेडियम, जिसका उद्घाटन अमित शाह द्वारा किया गया है। यहां एक एंड अदानी एंड और एक रिलायंस एंड है। दोस्तों......, यह स्टेडियम 'हम दो, हमारे दो' को समर्पित किया जाता है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।