Gujarat Assembly Elections: गुजरात में विधानसभा चुनाव लड़ेगी AIMIM, असदुद्दीन ओवैसी ने किया ऐलान

Gujarat Assembly Elections: असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी AIMIM गुजरात में विधानसभा चुनाव लड़ेगी। ओवैसी ने कहा कि हम गुजरात विधानसभा चुनाव पूरी ताकत से लड़ेंगे। 

AIMIM will contest the assembly elections in Gujarat Asaduddin Owaisi announced
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी।  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • गुजरात में विधानसभा चुनाव लड़ेगी AIMIM
  • असदुद्दीन ओवैसी ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान
  • इसी साल गुजारत में होने हैं विधानसभा चुनाव

Gujarat Assembly Elections: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी गुजरात में विधानसभा चुनाव लड़ेगी। ओवैसी ने कहा कि अहमदाबाद और सूरत में नगर निगम चुनावों के बाद से एआईएमआईएम विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है। गुजरात के भुज में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि हम गुजरात विधानसभा चुनाव पूरी ताकत से लड़ेंगे। 

गुजरात में विधानसभा चुनाव लड़ेगी AIMIM

ओवैसी ने कहा कि हम कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, इसका सही फैसला एआईएमआईएम गुजरात के अध्यक्ष साबिर काबलीवाला लेंगे। हैदराबाद के सांसद ने कहा कि वह पार्टी को मजबूत करने के इरादे से गुजरात आए हैं। उन्होंने कहा कि हमारा उम्मीदवार भी भुज से खड़ा होगा। गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

भड़काऊ बयान मामला: खुद पर FIR दर्ज होने पर असदुद्दीन ओवैसी ने उठाए सवाल, दिल्ली पुलिस बैलेंसवाद से पीड़ित

 रांची में हुई सांप्रदायिक झड़पों को लेकर भी ओवैसी ने केंद्र पर साधा निशाना

वहीं ओवैसी ने रांची में हुई सांप्रदायिक झड़पों को लेकर भी केंद्र पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के लिए ये सुनिश्चित करना जरूरी है कि कोई हिंसा न हो और इसे रोकना सरकार का कर्तव्य है। रांची में लोगों पर गोलीबारी हुई, ऐसा नहीं होना चाहिए था। इस तरह की टिप्पणियों के लिए नूपुर शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और कानून अपना काम करेगा। हमें उनकी माफी की जरूरत नहीं है।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने राज्य में सभी से भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा और पार्टी से निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल की हालिया विवादास्पद टिप्पणी को लेकर राजधानी रांची में हुई झड़पों के बीच आंदोलन से दूर रहने का आग्रह किया। रांची के कुछ हिस्सों में हुई हिंसा को देखते हुए जिला प्रशासन ने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगा दिया है। 

Rajya Sabha Polls: क्या सुविधा की राजनीति करते हैं ओवैसी, एक तरफ MVA का विरोध तो दूसरी तरफ दिया समर्थन

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर