कभी नीतीश के खास रहे जदयू के पूर्व नेता आरसीपी सिंह ने इशारों-इशारों में साफ कर दिया है कि वो बीजेपी जॉइन करेंगे। आरसीपी सिंह से जब बीजेपी में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि क्यों नहीं, उनके सामने सभी विकल्प खुले हुए हैं।
गुरुवार को भी आरसीपी सिंह, नीतीश कुमार पर जमकर बरसते दिखे। उन्होंने फिर कहा कि नीतीश कभी भी पीएम नहीं बन सकते हैं। आरसीपी सिंह ने कहा- "अभी देश में राजनीतिक अस्थिरता का समय नहीं है, एक समय था चंद्रशेखर, एच डी देवेगौड़ा, आई के गुजराल ने प्रधानमंत्री के रूप में संक्षिप्त कार्यकाल का आनंद लिया था।"
उन्होंने नीतीश के उन आरोपों को भी खारिज कर दिया, जिसमें बिहार के सीएम ने आरसीपी सिंह पर बीजेपी के लिए काम करने का आरोप लगाया था। JDU ने कहा था कि आरसीपी सिंह, पार्टी और नीतीश कुमार की मर्जी के बिना ही केंद्र में मंत्री बने थे। सिंह ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि नीतीश से लेकर ललन सिंह तक को इसके बारे में जानकारी थी।
उन्होंने JDU से सवाल पूछते हुए कहा- " अगर तोड़फोड़ हुई थी तो विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद गठबंधन क्यों नहीं तोड़ दिया गया था? अगर मैं बिना सहमति के मंत्री बना था तो पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मुझे बधाई क्यों दी थी?"
जदयू के पूर्व नेता नीतीश कुमार पर जनादेश का अपमान करने का आरोप लगाते हुए सिंह ने कहा कि उन्होंने इसके लिए काफी पहले से मन बना लिया था। आरसीपी सिंह ने कहा- " उन्होंने 2020 के उस जनादेश को धोखा देने का मन बना लिया था, जिसमें लोगों ने एनडीए को सत्ता में वापस लाने के लिए वोट दिया था। मुझे सिर्फ इसे सही ठहराने के लिए एक बहाने के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है"।
बता दें कि आरसीपी सिंह का जदयू ने इस बार राज्यसभा टिकट काट दिया था, जिसके बाद उन्हें पीएम मोदी के मंत्रिमंडल से बाहर होना पड़ गया था। इसके बाद से ही उनके और पार्टी के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था, जिसके बाद आरसीपी सिंह ने जदयू से इस्तीफा दे दिया था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।