जम्मू-कश्मीर के सभी दल सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए नई दिल्ली में हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के बुलावे पर होने वाली इस बैठक पर सबकी नजर टिकी है। पांच अगस्त 2019 के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर के दल इस बैठक में शिरकत करने जा रहे हैं ये बात अलग है कि गुपकार नेता महबूबा मुफ्ती हों या मुजफ्फर शाह हों या तारिगामी हों इन लोगों ने कहा कि बात क्या होगी ये तो पता नहीं लेकिन पांच अगस्त से पहले वाली स्थिति की बहाली की वो मांग करेंगे। ऐसी पृष्ठभूमि में बातचीत से क्या कुछ निकलेगा उसे समझना जरूरी है।
आखिर यह बैठक क्यों है खास
मुख्य धारा के दल राजनीतिक प्रक्रिया शुरू करने के पक्ष में
कश्मीर के भीतर अधिकांश मुख्यधारा के राजनीतिक दलों ने सर्वदलीय बैठक में भाग लेने का फैसला किया है। इसमें पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (PAGD) भी शामिल है। नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख और गठबंधन के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि पीएजीडी के पांच घटक दल पीएम मोदी के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।