News Ki Pathshala: ग्लोबल संकट के बीच भारत ही वो देश जिसने 'महंगाई' के सामने सरेंडर नहीं किया है

India 10 lac Job: रोजगार बढ़ाने के इस फैसले के साथ ही आज सेना ने क्रांतिकारी अग्निपथ स्कीम का ऐलान किया गया।

news ki pathshala
रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से दुनिया पर अनाज संकट गहरा गया है 

एक तरफ वो लोग है जो भारत को destabilize करने की कोशिश कर रहे हैं। देश में माहौल बिगाड़ रहे हैं। पत्थरबाजी कर रहे हैं और हिंसा फैला रहे हैं। और इसी में देश की रफ्तार रोकने की साजिश कर रहे हैं। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जो ग्लोबल चैलेंज के बीच देश की रफ्तार को बढ़ाने में लगे हैं। 

आज पीएम मोदी ने 10 लाख सरकारी नौकरी देने का  बड़ा ऐलान किया। आने वाले डेढ़ साल में मोदी सरकार के अलग-अलग विभागों में 10 लाख पदों को भरा जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों के Human Resources की समीक्षा के बाद ये फैसला लिया गया है।

लेकिन उससे पहले नौकरियों पर पीएम मोदी के बड़े ऐलान की बात करना जरूरी है क्योंकि ये ऐलान तब किया गया जब पूरी दुनिया को मंदी का खतरा दिख रहा है। जब पूरी दुनिया महंगाई के सामने सरेंडर कर चुकी है।

दुनियाभर में हालात कितने मुश्किल है-

- रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से दुनिया पर अनाज संकट गहरा गया है
- ग्लोबल मार्केट में गेहूं के दाम पिछले साल के मुकाबले 59% बढ़ गए हैं
- क्रूड ऑयल 120 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है। 
- अमेरिका में गैस-तेल के दाम एक साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए हैं
- अमेरिका में महंगाई ने 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है
- ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, कनाडा जैसे देशों में महंगाई ने दशकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है
- एक अनुमान के मुताबिक विकसित देशों के बीच इस साल महंगाई 5.5% की औसत से बढ़ेगी 
- चीन में कोरोना से हुए लंबे लॉकडाउन की वजह से ग्लोबल चेन सप्लाई प्रभावित हुई है
--------------

दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका भी ग्लोबल चैलेंज के सामने लड़खड़ा रहा है 

-मई महीने में ही अमेरिका में महंगाई दर 8.6 % पहुंच गई । अप्रैल में ये दर 8.3 % थी। 
-Morgan Stanley जैसी वित्तीय संस्थाओं ने तो अमेरिका में मंदी आने की आशंका जता दी है
-अमेरिका में रेस्टोरेंट में खाना खाने से लेकर हवाई सफर करने तक, सब चीजें महंगी होती जा रही है
-अमेरिका में गैस और तेल के दाम एक साल में 50% बढ़ गए हैं
-अमेरिका में घर के सामान का बिल पिछले साल के मुकाबले 12% बढ़ गया है
-वहां एयरलाइंस का टिकट पिछले साल के मुकाबले 38% महंगा हो गया है
-अमेरिका के लोअर इनकम परिवार अपने बजट का 10% सिर्फ गैस और तेल खरीदने पर खर्च कर रहे हैं।
---------
जब दुनिया के ताकतवर देश महंगाई से त्रस्त हैं तो गरीब और कमजोर देशों का तो हाल क्या होगा। इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है। 

पाकिस्तान जैसे कंगाल देश का तो हाल ये है कि-
-वहां बिजली की कमी से बाजार रात 8 बजे से पहले बंद हो जाते हैं
-रात 10 बजे के बाद शादी समारोह पर रोक लगा दी गई है
-बिजली बचाने के लिए काम के दिन 6 से घटाकर 5 कर दिए गए हैं
-डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपये 200 के पार पहुंच गया है 
-पाकिस्तान में पेट्रोल के दाम 200 रुपये के पार पहुंच गए हैं
-बिजली भी 8 रुपये प्रति यूनिट महंगी कर दी गई है
-मई महीने में पाकिस्तान में महंगाई दर 13.76 % पहुंच गई
-पाकिस्तान के पास सिर्फ 2 महीने का इंपोर्ट बिल चुकाने का विदेशी मुद्रा भंडार बचा है
-जुलाई तक पाकिस्तान ने पेट्रोलियम सब्सिडी खत्म नहीं की तो वो दिवालिया हो जाएगा
-विदेशी मुद्रा भंडार ना होने की वजह से पाकिस्तान ने 38 लक्ज़री आइटम के इंपोर्ट पर बैन लगा दिया
-पाकिस्तान की हालत ये है कि वहां के मंत्री लोगों से कम चाय पीने की अपील की। 

श्रीलंका की हालत तो सबको पता है-

श्रीलंका में सोमवार को फैसला किया गया कि अब से हफ्ते में सिर्फ 4 दिन काम होगा। सरकारी कर्मचारियों को अगले 3 महीने तक हर शुक्रवार को छुट्टी दी जाएगी। इस छुट्टी के दौरान के वो खेती करेंगे और देश के अनाज संकट को दूर करने में जुटेंगे। श्रीलंका के 2 करोड़ 20 लाख लोगों में करीब 10% लोगों के सामने खाने का संकट है। पिछले हफ्ते UN ने कहा था कि आने वाले दिनों में श्रीलंका में मानवीय संकट गहरा सकता है। वहां हर 5 में से 4 लोगों को दोनों वक्त की रोटी नहीं मिल रही है।  

दुनिया भर में ऐसे संकट के बीच भारत ही इकलौता देश है जिसने महंगाई के सामने सरेंडर नहीं किया और जिसने जनता को राहत देकर महंगाई से युद्ध लड़ा है। कल महंगाई दर के आंकड़े आए थे। इसमें सरकार के कदमों का असर दिख रहा था।

मई में महंगाई दर 7.04 रही
अप्रैल में महंगाई दर 7.79 थी
----------
दुनिया भर में मंदी का खतरा है। लेकिन भारत ऐसी अच्छी स्थिति में है, जहां पीएम मोदी डेढ़ साल में 10 लाख नौकरियां देने वाले हैं।  पीएम मोदी ने अगले 18 महीने में 10 लाख नौकरियों का ऐलान किया। सरकार के आंकड़ों के मुताबिक मार्च 2020 तक केंद्र के विभागों में कुल 8 लाख 72 हजार पोस्ट खाली थे।

इसमें रेलवे में 2.3 लाख पद
डिफेंस में 3.85 लाख पद
पोस्टल विभाग के तहत 1.77 लाख पद
गृह मंत्रालय के तहत 1.28 लाख पद खाली हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर