कोलकाता: दो दिवसीय दौरे के लिए बुधवार रात कोलकाता पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के शीर्ष नेता अमित शाह आज राज्य के बांकुरा पहुंचे और इस दौरान उन्होंने दावा किया कि बीजेपी राज्य में आने वाले दिनों में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। इस दौरान उन्होंने कहा, 'आज भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देकर मेरे 2 दिन के बंगाल के दौरे की शुरुआत हुई है। बंगाल में एक ओर ममता सरकार को लेकर भयंकर जनआक्रोष दिखाई पड़ता है और दूसरी ओर श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति एक आशा और श्रद्धा दिखाई पड़ती है।'
मोदी जी के नेतृत्व में आएगा बंगाल में बदलाव
अमित शाह ने आगे कहा, 'लगता है कि बंगाल में परिवर्तन मोदी जी के नेतृत्व में ही आ सकता है। जिस प्रकार से तारूण गरीबी के अंदर फंसे हुए बंगाल में मोदी सरकार ने सारी बची हुई सुविधाएं, मदद और बंगाल के लोगों को अपना जीवन सुधारने के लिए जिस प्रकार का आश्वासन दिया है, वो लोगों तक नहीं पहुंच रहा है। मैं इसी इलाके की बात करूं तो यहां ना आदिवासियों के घरों तक मदद पहुंची हैं, ना गरीबों के स्वास्थ्य का पांच लाख का बीमा मिला है और ना ही किसानों को सालाना मिलने वाले 6 हजार रुपये। भारत सरकार की 80 से अधिक योजनाएं जो गरीब, दलित, आदिवासी तक पहुंचनी है उसे ममता सरकार रोक कर बैठी है।'
ममता पर सीधा हमला
ममता सरकार पर सीधा हमला करते हुए अमित शाह ने कहा, 'मैं ममता दीदी को बताना चाहता हूं कि आपके मन में भय है कि इन योजनाओं को रोकने से बीजेपी को रोक लेंगी, तो यह आपकी भ्रांति है। आप गरीब लोगों तक मोदी सरकार ने जो 6 हजार रुपया साल का भेजा है उसे पहुंचने दीजिए, स्वास्थ्य की सुविधाएं पहुंचने दीजिए, शौचालय पहुंचने दीजिए, उनका घर वहां तक पहुंचने दीजिए तो शायद ये आपके बारे में थोड़ा बहुत सोचेंगे।
बीजेपी कार्यकर्ताओं का दमन
बीजेपी सरकार बनने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए अमित शाह ने कहा, 'जिस प्रकार बीजेपी कार्यकर्ताओं के ऊपर दमन का चक्र ममता सरकार चला रही है, मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि ममता सरकार जाने वाली है, आने वाले दिनों में यहां बीजेपी की दो तिहाई की सरकार बनने जा रही है। मैं बंगाल की जनता को यह बताने आया हूं कि बंगाल की सीमा एक सरहदी सीमा है.. बंगाल को गरीबी से बाहर निकालने के लिए ये सरकार का उखाड़ कर बाहर फेंक दीजिए, एक बार मौका बीजेपी को दीजिए हम आने वाले दिनों में मोदी जी के नेतृत्व बंगाल को शोनार बांग्ला बनाएंगे।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।