जम्मू और कश्मीर में चेनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल (Railway Arch bridge) निर्माण अंतिम चरण में है। हाल ही में रेल मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह से ये ब्रिज तैयार हुआ है। साथ ही इसमें रेलवे आर्क ब्रिज से जुड़े कुछ रोचक तथ्य भी बताए गए हैं।
एक और वीडियो में रेलवे मंत्रालय ने लिखा, 'ऐतिहासिक पल। चेनाब पुल का निचला आर्च पूरा हो गया। अब इंजीनियरिंग का बेहतरीन नमूना ऊपरी आर्च का काम भी पूरा होगा। यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल है।' मंत्री ने इस पल का वीडियो साझा करते हुए कहा कि यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल होने वाला है।
यहां आप चेनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल के बारे में जानें:
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।