नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मामलों में अब धीरे-धीरे कमी हो रही है, हालांकि ये कमी कब तक रहेगी या फिर लगातार बनी रहेगी इसे लेकर कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है। कोरोना से होने वाली मौतें अभी भी चिंता का कारण बनी हुई हैं। देश में कोरोना की स्थित जानने के लिए सबसे पहले नजर डालते हैं पिछले चौबीस घंटे के आंकड़ों पर-
पिछले 24 घंटे में कुल नए केस आए: 2.40 लाख
पिछले 24 घंटे में कुल मौतें: 3736
देश 32 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश यानी देश की 99 फीसदी आबादी किसी न किसी तरह के लॉक डाउन या पाबंदियों में है
मई का महीना खतरनाक
भारत में मई के महीने में 75 हजार से ज्यादा लोगों की मौतें हुई हैं। सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुईं हैं जहां साढ़े पंद्रह हजार से ज्यादा लोगों की मृत्यु हुई है। वहीं कर्नाटक में साढ़े सात हजार से ज्यादा, दिल्ली में छः हजार से ज्यादा, उत्तर प्रदेश में साढ़े पांच हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं।
भारत में सिर्फ 50 फीसदी लोग ही मास्क क्यों लगाते हैं?
भारत सरकार के हेल्थ मिनिस्ट्री ने देश के 25 शहरों में 2000 लोगों से सवाल किए और उन्हीं सवाल और जवाबों पर आधारित है यह सर्वे।
सर्वे की मुख्य बातें क्या है?
कहने का मतलब ये है कि हेल्थ मिनिस्ट्री के सर्वे के अनुसार, भारत में सिर्फ 14 फीसदी लोग ही सही तरीके मास्क लगाते हैं। हेल्थ मिनिस्ट्री का ये भी कहना है कि, कोई संक्रमित और गैर-संक्रमित व्यक्ति मास्क नहीं लगाता है, तो संक्रमण के फैलने की 90 फीसदी संभावना बढ़ जाती है अर्थात यदि मास्क का सही तरीके से उपयोग किया जाए तो कोरोना संक्रमण को काफी रोका जा सकता है।
किसकी जिम्मेदारी ?
सरकार और सिस्टम दोनों को हम डेली कोसते रहते हैं जिम्मेदार ठहराते रहते हैं। सरकार की जिम्मेदारी पहली होती है इसमें कोई संदेह नहीं है। लेकिन सवाल उठता है कि क्या आपकी या हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होती । यानी 50 फीसदी लोग मास्क लगाते ही नहीं हैं और बाकी 36 फीसदी सही तरीके से लगाते। क्या ये सवाल सीधे सीधे आपसे या हमसे जुड़ा नहीं है ?
अंत में हम इतना ही कहना चाहेंगे कि मास्क लगाइए और अपनी और देश की जान बचाइए। हमारा एक मूल मंत्र होगा: मास्क लगाओ इंडिया ! मास्क लगाओ इंडिया ! मास्क लगाओ इंडिया !
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।