Arvind Kejriwal: कुरुक्षेत्र की रैली में बीजेपी पर हमलावर हुए केजरीवाल, बोले- किसानों ने भाजपाईयों का घमंड तोड़ा

देश
पुलकित नागर
पुलकित नागर | SPECIAL CORRESPONDENT
Updated May 29, 2022 | 14:54 IST

कुरुक्षेत्र की रैली को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मैं हरियाणा का लाल, एक मौक़ा दो, सारे स्कूल बदल दूंगा, ऐसे ही नहीं बोल रहा, दिल्ली में करके आया हूं।'

Arvind Kejriwal attacked BJP in Kurukshetra rally said  farmers broke the Arrogance of BJP
केजरीवाल बोले- मुझे राजनीति नहीं काम करना आता है 
मुख्य बातें
  • कुरुक्षेत्र में आम आदमी पार्टी की पहली रैली में गरजे केजरीवाल
  • हरियाणा और पंजाब के किसानों ने अंहकारी सरकार को झुका दिया- केजरीवाल
  • केजरीवाल बोले- मुझे राजनीति नहीं काम करना आता है

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। संबोधन की शुरुआत करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'हरियाणा के कौने कौने से आए लोगों को नमस्कार, मैं आपका शुक्रिया अदा नहीं कर सकता मैं इतना भावविभोर हूं, इतने घंटों से आप धूप में मेरा इंतजार कर रहे थे, इतना संख्या में लोग आए, जितने हजारों आ चुके हैं बाकी इतने भी बाहर है।'

स्कूलों का किया जिक्र

केजरीवाल ने कहा, 'मुझे राजनीति नहीं काम करना आता है, दिल्ली में स्कूल अच्छे कर दिए, 99% परिणाम आए, ऐसा 70 सालों में नहीं आया, 4 लाख लोगों ने प्राइवेट स्कूलों से नाम कटवाकर बच्चों का एडमिशन सरकारी स्कूलों में करवाया। ट्रंप की पत्नी दिल्ली आयी तो मोदी जी से बोली मैं तो केजरीवाल के स्कूल देखूंगी, मोदी जी ने खूब समझाया कि बीजेपी के स्कूलों को दिखा देंगे, लेकिन नहीं मानी। मैं पूछना चाहता हूं कि कुछ कर रखा है तभी तो लोग देखने आते हैं, खट्टर साहब के स्कूलों को तो कोई श्रीलंका से या देश से भी कोई देखने नहीं आया, मैं आपको एक उदाहरण देता हूं, दिल्ली में एक चौकीदार का बेटा है शुभम उसका IIT में 215 रैंक आया, इकलौता शुभम ही नहीं दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 400 का एडमिशन IIT में हुआ, एक बच्चा और है कुशाल गर्ग जिसके पिता महज 11 हजार महीना कमाते हैं, उसका ऑल इंडिया मेडिकल में हुआ। दिल्ली के स्कूलों में 18 लाख बच्चे पढ़ते हैं।'

दिल्ली में राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव बीजेपी और आप दोनों के लिए क्यों है अहम

हरियाणा में मांगा मौका

हरियाणा सरकार पर हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'हरियाणा के छात्रों का भविष्य भी अंधकार में हैं, एक मौका दें दो दिल्ली में करके दिखाया हरियाणा के भी स्कूल बदल दूंगा, आपके बच्चे भी डॉक्टर, इंजिनियर्स बनाना चाहते हैं, हमारे साथ आओ। दिल्ली में हमने 7 साल से प्राइवेट स्कूलों की फीस नहीं बढ़ने दी, ऑडिट करके पैसा वापस करावया।अगर आप अपने बच्चों को डॉक्टर या इंजीनियर बनाना चाहते हैं तो हमें मौका दो, अगर गुंडा बनाना है तो इन्हें वोट दो। मेरे घर पर हमला हुआ, इन्होंने गुंडों का सम्मान किया, लखीमपुर खीरी में किसानों पर गाडी चढ़ाने वाले को बचाने के लिए फौज खड़ी दी।'

सरकार का घमंड तोड़ा

मुख्यमंत्री ने कहा, 'मुझे सबसे अच्छा जब लगता है जब मुझे हरियाणा का लाल बोलते हैं ये मेरी जन्मभूमि हैं, इसका कर्ज 7 जन्म तक नहीं चुकता।लोग कह रहे हैं कि कल तुफान आया ये शुभ था, पंजाब और दिल्ली से आया, सबसे पहले हरियाणा के सारे किसानों को बधाई, हरियाणा और पंजाब के किसानो ने मिलकर इतनी अहंकारी सरकार को झुका दिया, सभी बिरादरी के लोगों ने 1 साल तक जुटे रहे सरकार को कानून वापस लेने पड़े, घमंड़ तो रावण का भी नहीं चलता, त्रेता युग में राम जी ने रावण का, द्वापर में कृष्ण जी ने कंश का और कलयुग में किसानों ने सरकार का घमंड तोड़ा।'

पंजाब: AAP ने पद्म श्री संत बलबीर सिंह सिंचवाल और विक्रमजीत सिंह साहनी को राज्यसभा के लिए नामित किया

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर