गोवा के विकास को लेकर गोवा के लोगों को के साथ मिलकर हमने एक विस्तृत प्लान बनाया है। गोवा बहुत खूबसूरत राज्य है, यहां के लोग बहुत अच्छे हैं। भगवान ने गोवा को सब कुछ दिया, लेकिन अभी तक सभी नेताओं और पार्टियों ने मिलकर गोवा को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जिसे भी मौका मिला, उसने गोवा को लूटा और सभी अपने मौके की तलाश में रहते हैं। हमें इस लूट को बंद करना है। कुछ दिन पहले जब मैं गोवा आया था, तब उस प्लान का पहला प्वाइंट अनाउंस किया था। मैं जनता का आदमी हूं, आम आदमी का दर्द समझता हूं।
आज हम गोवा के युवाओं की बात करेंगे। यहां का युवा बहुत परेशान है। उसके पास रोजगार नहीं है, कोरोना के कारण कितने लोगों के रोजगार चले गए, परिवार कंगाल हो गए। पिछले कई साल से गोवा में माइनिंग नहीं हो रही है। युवा गोवा छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं। हमें गोवा में जॉब अपॉर्चुनिटी क्रिएट करनी है। यह हो सकता है, लेकिन इसके लिए ईमानदार और अच्छी नियत वाली सरकार चाहिए।
हमने सुना है कि गोवा में अगर सरकारी नौकरी चाहिए, तो किसी एमएलए या अधिकारी से दोस्ती जरूरी है, बिना सिफारिश और रिश्वत के गोवा में सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती है। इसे हमें बंद करना है।
कुछ दिन पहले सुना कि सावंत साहब ने गोवा में पानी फ्री कर दिया है, हमने दिल्ली में 4 साल पहले यह कर दिया था। अब सुन रहे हैं कि वे डोर स्टेप डिलीवरी शुरू करने जा रहे हैं, यह हमने दिल्ली में 3 साल पहले किया था। दिल्ली में जो काम हो रहा है, उसे यह कॉपी कर रहे हैं लेकिन जब ओरिजिनल अवेलेबल है तो डुप्लीकेट की क्या जरूरत है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।