केजरीवाल की बड़ी पहल, कोरोना संकट तक बिना कार्ड वाले लोगों को राशन देगी दिल्ली सरकार

देश
आलोक राव
Updated Apr 01, 2020 | 18:52 IST

Arvind Kejriwal on ration card: मीडिया को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'हमने पुलिस को 11084 फोन नंबर मंगलवार को और आज 14345 नंबर सौंपे हैं। इन लोगों को घऱ में क्वरंटाइन में रहने के लिए कहा गया है।

 Arvind Kejriwal says his government will also give ration to those who don't have card
बिना कार्ड वाले लोगों को भी राशन देगी केजरीवाल सरकार। 
मुख्य बातें
  • बिना राशन कार्ड वाले लोगों को अरविंद केजरीवाल ने दी राहत
  • कोरोना संकट तक ऐसे लोगों को राशन देने का भरोसा दिया
  • दिल्ली में अब तक कोरोना के 120 केस सामने आए, दो की मौत

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को राजधानी में उन लोगों को बड़ी राहत दी जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं। केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में कोरोना संकट के जारी रहने तक उनकी सरकार बिना कार्ड वाले लोगों को भी राशन मुहैया कराएगी। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में करीब 10 लाख लोग ऐसे हैं जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। केजरीवाल ने ऐसे लोगों से राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए कहा है।

मीडिया को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'हमने पुलिस को 11084 फोन नंबर मंगलवार को और आज 14345 नंबर सौंपे हैं। इन लोगों को घऱ में क्वरंटाइन में रहने के लिए कहा गया है। पुलिस यह देखेगी कि ये लोग अपने घर में क्वरंटाइन का पालन कर रहे हैं कि नहीं।' मुख्यमंत्री ने आगे कहा, 'निजी कंपनियों के मालिक या उसके दो कर्मचारियों को पास जारी किया जाएगा ताकि वे कर्मचारियों का वेतन ट्रांसफर कर सकें। ये पास दो दिनों के लिए वैध रहेंगे।'

मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में करीब 10 लाख लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है। उन्होंने कहा, 'मैं उनसे अनुरोध करूंगा कि वे दिल्ली सरकार के ई-जिला वेबसाइट पर जाकर अपने राशन कार्ड के लिए आवेदन करें।' केजरीवाल ने कहा, 'कोरोना वायरस का संकट जब तक रहता है तब तक हम बिना कार्ड वाले लोगों को राशन मुहैया कराएंगे।' 

मरकज निजामुद्दीन मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, 'मरकज से जितने लोगों को बाहर निकाला गया है, उनमें से 536 लोगों को अस्पतालों में भर्ती किया गया है जबकि 1810 लोगों को आइसोलेशन और क्वरंटाइन में रखा गया है। इस तरह से कुल 2346 लोगों को मरकज से बाहर निकाला गया है।'

बता दें कि दिल्ली में मरकज निजामुद्दीन कोरोना वायरस के संक्रमण के एक केंद्र के रूप में उभरा है। यहां मार्च के मध्य में आयोजित हुए एक धार्मिक कार्यक्रम में विदेशी नागरिकों सहित करीब 4000 लोग शामिल हुए हैं। यहां करीब 24 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए जिसके बाद दिल्ली सरकार एवं केंद्र की एजेंसियां सक्रिय हुईं। बताया जा रहा है कि यहां से तबलीगी जमात के सदस्य करीब 20 राज्यों में गए। अब राज्य सरकारें इन लोगों की तलाश कर उन्हें क्वरंटाइन में भेज रही हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस के अब तक 120 केस सामने आए हैं जबकि दो लोगों की ौत हुई है। छह लोगों को उपचार के बाद ठीक भी किया गया है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर