महिला मतदाताओं को लेकर ट्विटर पर भिड़े स्मृति इरानी और अरविंद केजरीवाल, बढ़ा सोशल मीडिया पर बवाल

देश
नवीन चौहान
Updated Feb 08, 2020 | 17:36 IST

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए शनिवार को हो रहे मतदान के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बीच ट्विटर पर भिड़ंत हो गई।

SMRITI IRANI arvind KEJRIWAL
SMRITI IRANI arvind KEJRIWAL  |  तस्वीर साभार: Twitter

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को वोट डाले जा रहे थे। मतदान की रफ्तार बेहद धीमा थी। ऐसे में लंच तक बेहद कम मतदाता वोट डालने बूथ तक नहीं पहुंचे थे। ऐसे में  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके महिलाओं से घर से निकलने की अपील की तो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उनपर जवाबी हमला बोल दिया।  

केजरीवाल ने ट्वीट कर महिलाओं से अपील करते हुए कहा, वोट डालने जरूर जाइये,  सभी महिलाओं से खास अपील, जैसे आप घर की जिम्मेदारी उठाती हैं, वैसे ही मुल्क और दिल्ली की जिम्मेदारी भी आपके कंधों पर है। आप सभी महिलायें वोट डालने जरूर जायें और अपने घर के पुरुषों को भी ले जायें। पुरुषों से चर्चा ज़रूर करें कि किसे वोट देना सही रहेगा।'

उनके ट्वीट को देखते ही स्मृति ईरानी ने जबावी हमला करते हुए कहा, 'आप क्या महिलाओं को इतना सक्षम नहीं समझते की वे स्वयं निर्धारित कर सके किसे वोट देना है ?' इसके साथ ही ईरानी ने #महिलाविरोधीकेजरीवाल के साथ दिल्ली के सीएम को ट्विटर पर ट्रोल करना शुरू कर दिया।'

दोनों के बीच भिड़ंत यहीं नहीं रुकी। कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था। 'महिला विरोधी केजरीवाल की बात का जवाब देते हुए दिल्ली के सीएम ने कहा, 
स्मृति जी, दिल्ली की महिलाओं ने किसे वोट देना है ये तय कर लिया है। और पूरी दिल्ली में इस बार अपने परिवार का वोट महिलाओं ने ही तय किया है। आखिर घर तो उन्हें ही चलाना होता है।'

दिल्ली में शाम पांच बजे तक तकरीबन 47 फीसदी वोट पड़े थे। जबकि साल 2015 में मतदान का प्रतिशत तकरीबन 67 प्रतिशत रहा था और आप ने 70 में से 67 सीटें हथियाकर प्रचन्ड बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार दिल्ली में अपनी सरकार बना ली थी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर