राहुल के बयान पर बोले गहलोत- मैं तो सच्चाई कहता हूं, जिस पर अटैक करता हूं वो डिप्रेशन में जाते होंगे

देश
किशोर जोशी
Updated May 16, 2022 | 12:30 IST

चिंतन शिविर के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) दंगों से फायदा उठाती है।

shok Gehlot on Rahul Gandhi depression' remark says I talk outspokenly, on the basis of truth
अशोक गहलोत ने जमकर साधा बीजेपी पर निशाना 
मुख्य बातें
  • राजस्थान में जो तनाव पैदा किया गया, दंगे भड़क सकते थे परन्तु एक मौत नहीं हो पाई- गहलोत
  • गहलोत बोले- बीजेपी वालों ने दंगे की योजना खुब बनाई लेकिन हमने इसे विफल किया
  • गहलोत ने फिर की राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने की मांग

जयपुर: उदयपुर में आयोजित कांग्रेस का चिंतन शिविर समाप्त हो गया है। इस शिविर के बाद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने राज्य में हो रही हिंसक घटनाओं के बारे में बड़ा हयान देते हुए कहा कि राज्य में जो तनाव पैदा किया गया, दंगे भड़क सकते थे परन्तु एक मौत नहीं हो पाई। उन्होंने हिंसक घटनाओं के लिए बीजेपी और आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया। गहलोत ने कहा, 'BJP का एजेंडा हिन्दुत्व का है, उसके कारण दंगे करवा रहे हैं। ध्रुवीकरण कर रहे हैं चुनाव में। दुनिया क्या सोचती होगी उ.प्र. के बारे में कि चुनाव के दौरान 403 टिकटों में से एक टिकट भी अल्पसंख्यकों को भाजपा नहीं दे रही। दुनिया में क्या संदेश जा रहा है।'

बीजेपी आरएसएस पर बरसे गहलोत

गहलोत ने कहा, 'नव संकल्प शिविर बहुत समय पर किया गया है। देश के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। तनाव का माहौल है, हिंसा को माहौल है। हर धार्मिक जुलूस के वक़्त दंगे भड़क रहे हैं और जहां-जहां चुनाव होते हैं, वहां ज्यादा भड़कने शुरू हो जाते हैं। हम तो ये कहेंगे कि इसके पीछे RSS, BJP का हाथ है। करौली में मुख्य आरोपी भाजपा का, रामगढ़ में मंदिर तोड़े गए वहां भाजपा का बोर्ड 35 में से 34 पार्षद भाजपा के हैं। और बदनाम कांग्रेस को किया गया। जोधपुर में कोई घटना ही नहीं और घटना बना दी गई।' गहलोत ने कहा कि  राजस्थान में जो तनाव पैदा किया गया, दंगे भड़क सकते थे परन्तु एक मौत नहीं हो पाई। कुछ दुकानें जरूर झुलसी हैं। गहलोत ने कहा कि बीजेपी ने दंगे की योजना खुब बनाई लेकिन हमने इसे विफल किया है।

Rahul Gandhi : पहले ट्रेन और फिर बस यात्रा, पार्टी नेताओं के साथ उदयपुर पहुंचे राहुल गांधी, Video

राहुल के बयान पर दी प्रतिक्रिया

राहुल गांधी के 'कभी कभी कांग्रेस के नेता बहुत सोचते हैं और थोड़ा डिप्रेशन में चले जाते हैं माहौल को देखकर कि कुछ हो नहीं रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है, लड़ेंगे और जीतेंगे,' के बयान पर गहलोत ने  कहा, 'देखिए मैं तो बहुत मजबूती से मुकाबला करता हूं, और दबंग होकर बात करता हूं और सच्चाई के आधार पर बात करता हूं मैं तो। देश के हालात क्या हैं, हिंसा क्यों हो रही है, जिम्मेदार कौन हैं, तो मैं तो अटैक करता रहता हूं वो डिप्रेशन में जाते होंगे। मैं पूरी कॉन्फिडेंस के शात में राजनीति करता हूं। और जब आप गरीब को गणेश मानकर चलते हैं तो आधी समस्या हल हो जाती है, टेंशन नहीं रहता है।'

अध्यक्ष बनें राहुल

राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग करते हुए गहलोत ने कहा, 'कांग्रेस समर्पित है, भारत जोड़ने के लिए, एकता और अखंडता के लिए। उसके लिए कांग्रेस भारत जोड़ों की बात घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान कर रही है। भारत मज़बूत राष्ट्र बना रहे ये भावना इसके पीछे है। 3 दिन का जो कैंप हुआ है, इसमें जो गंभीरता और रूचि दिखाई गई है, जो फैसले हुए हैं उससे लगता है कि ये नए सिरे से लागू होंगे और कांग्रेस एक मज़बूत पार्टी के रूप में और मज़बूत होगी। राहुल गांधी पार्टी की कमान संभालें, ये एक कॉमन मांग है। एक बार पूरे देश के तमाम प्रदेश अध्यक्षों से, सीएलपी नेता, भूतपूर्व मुख्यमंत्रियों से, भूतपूर्व अध्यक्षों से राय ली गई थी... एक आदमी को छोड़कर सभी ने कहा कि राहुल गांधी ही कांग्रेस अध्यक्ष बनें।'

उदयपुर कांग्रेस चिंतन शिविर: आखिरी दिन सोनिया बोलीं- 'कन्याकुमारी से कश्मीर भारत जोड़ो राष्ट्रीय यात्रा' निकालेगी पार्टी

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर