जयपुर: उदयपुर में आयोजित कांग्रेस का चिंतन शिविर समाप्त हो गया है। इस शिविर के बाद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने राज्य में हो रही हिंसक घटनाओं के बारे में बड़ा हयान देते हुए कहा कि राज्य में जो तनाव पैदा किया गया, दंगे भड़क सकते थे परन्तु एक मौत नहीं हो पाई। उन्होंने हिंसक घटनाओं के लिए बीजेपी और आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया। गहलोत ने कहा, 'BJP का एजेंडा हिन्दुत्व का है, उसके कारण दंगे करवा रहे हैं। ध्रुवीकरण कर रहे हैं चुनाव में। दुनिया क्या सोचती होगी उ.प्र. के बारे में कि चुनाव के दौरान 403 टिकटों में से एक टिकट भी अल्पसंख्यकों को भाजपा नहीं दे रही। दुनिया में क्या संदेश जा रहा है।'
गहलोत ने कहा, 'नव संकल्प शिविर बहुत समय पर किया गया है। देश के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। तनाव का माहौल है, हिंसा को माहौल है। हर धार्मिक जुलूस के वक़्त दंगे भड़क रहे हैं और जहां-जहां चुनाव होते हैं, वहां ज्यादा भड़कने शुरू हो जाते हैं। हम तो ये कहेंगे कि इसके पीछे RSS, BJP का हाथ है। करौली में मुख्य आरोपी भाजपा का, रामगढ़ में मंदिर तोड़े गए वहां भाजपा का बोर्ड 35 में से 34 पार्षद भाजपा के हैं। और बदनाम कांग्रेस को किया गया। जोधपुर में कोई घटना ही नहीं और घटना बना दी गई।' गहलोत ने कहा कि राजस्थान में जो तनाव पैदा किया गया, दंगे भड़क सकते थे परन्तु एक मौत नहीं हो पाई। कुछ दुकानें जरूर झुलसी हैं। गहलोत ने कहा कि बीजेपी ने दंगे की योजना खुब बनाई लेकिन हमने इसे विफल किया है।
Rahul Gandhi : पहले ट्रेन और फिर बस यात्रा, पार्टी नेताओं के साथ उदयपुर पहुंचे राहुल गांधी, Video
राहुल गांधी के 'कभी कभी कांग्रेस के नेता बहुत सोचते हैं और थोड़ा डिप्रेशन में चले जाते हैं माहौल को देखकर कि कुछ हो नहीं रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है, लड़ेंगे और जीतेंगे,' के बयान पर गहलोत ने कहा, 'देखिए मैं तो बहुत मजबूती से मुकाबला करता हूं, और दबंग होकर बात करता हूं और सच्चाई के आधार पर बात करता हूं मैं तो। देश के हालात क्या हैं, हिंसा क्यों हो रही है, जिम्मेदार कौन हैं, तो मैं तो अटैक करता रहता हूं वो डिप्रेशन में जाते होंगे। मैं पूरी कॉन्फिडेंस के शात में राजनीति करता हूं। और जब आप गरीब को गणेश मानकर चलते हैं तो आधी समस्या हल हो जाती है, टेंशन नहीं रहता है।'
राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग करते हुए गहलोत ने कहा, 'कांग्रेस समर्पित है, भारत जोड़ने के लिए, एकता और अखंडता के लिए। उसके लिए कांग्रेस भारत जोड़ों की बात घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान कर रही है। भारत मज़बूत राष्ट्र बना रहे ये भावना इसके पीछे है। 3 दिन का जो कैंप हुआ है, इसमें जो गंभीरता और रूचि दिखाई गई है, जो फैसले हुए हैं उससे लगता है कि ये नए सिरे से लागू होंगे और कांग्रेस एक मज़बूत पार्टी के रूप में और मज़बूत होगी। राहुल गांधी पार्टी की कमान संभालें, ये एक कॉमन मांग है। एक बार पूरे देश के तमाम प्रदेश अध्यक्षों से, सीएलपी नेता, भूतपूर्व मुख्यमंत्रियों से, भूतपूर्व अध्यक्षों से राय ली गई थी... एक आदमी को छोड़कर सभी ने कहा कि राहुल गांधी ही कांग्रेस अध्यक्ष बनें।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।