गुवाहाटी: असम में एक और चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को शानदार सफलता मिली है। पिछले हफ्ते बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) की जीत के बाद, असम में सत्तारूढ़ भाजपा ने शनिवार को 36 सदस्यीय तिवा स्वायत्त परिषद (टीएसी) के चुनावों में 33 सीटों पर जीत दर्ज की। असम राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार, भाजपा के कनिष्ठ सहयोगी असोम गण परिषद (एजीपी) ने दो सीटें जीतीं, जबकि विपक्षी कांग्रेस केवल एक सीट पर जीत दर्ज करने में सफल रही।
गुरुवार को हुई थी वोटिंग
आपको बता दें कि मध्य असम में 36 सदस्यीय तीवा स्वायत्त परिषद (टीएसी) के लिए 70 फीसदी के करीब वोटिंग हुई थी। चुनाव के लिए कुल 410 मतदान केंद्र बनाए गए थे और सुबह साढ़े सात बजे मतदान शुरू हुआ था। परिषद के चुनाव में कुल 124 उम्मीदवार मैदान में हैं और कुल 3,08,409 मतदाता हैं। ये 36 निर्वाचन क्षेत्र मोरीगांव, नगांव, होजाई और कामरूप जिलों में हैं। सत्तारूढ़ भाजपा 36 में से 35 सीटों पर चुनाव लड़ी थी जबकि कांग्रेस ने 31सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने सहयोगी दल यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरेशन (यीपीपीयएल) के साथ मिलकर बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की थी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।