नई दिल्ली: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा हाल के कुछ दिनों से कांग्रेस पार्टी पर हमलावर दिख रहे हैं और उनके खिलाफ टिप्पणी कर रहे हैं जिसे लेकर कांग्रेस विरोध जता रही है, इसी क्रम में हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट करके कांग्रेस को लेकर कहा है कि लोगों को देश के प्रति वफादार होना चाहिए, किसी परिवार विशेष के प्रति नहीं'
उन्होंने इस ट्वीट में ये भी कहा है कि कांग्रेस ने एक ईको सिस्टम (Ecosystem) विकसित किया है और इस ईको सिस्टम के लोग भारत के खिलाफ चीजों को सहन कर सकते हैं, लेकिन वे गांधी के खिलाफ कुछ भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। आज उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। लोगों को देश के प्रति वफादार होना चाहिए, किसी परिवार विशेष के प्रति नहीं
गौर हो कि शनिवार को उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा था और उन्होंने राहुल गांधी की तुलना पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना से की थी।
वहीं उत्तराखंड में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सरमा ने गांधी पर, सितंबर 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने और कोविड-19 रोधी टीके के प्रभाव पर सवाल उठाने के लिए निशाना साधा था। मुख्यमंत्री ने पूछा था कि क्या भाजपा ने कभी उनसे (राहुल) 'पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का बेटा' होने का सबूत मांगा।
उधर कांग्रेस की छात्र एवं युवा इकाई के सदस्यों ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के उस बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जिसमें उन्होंने राहुल गांधी से पूछा था कि क्या भाजपा ने उनसे यह साबित करने के लिये कहा है कि वह राजीव गांधी के पुत्र हैं। भारतीय युवा कांग्रेस संगठन के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने असम भवन के पास विरोध प्रदर्शन किया, जबकि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ ने अपने राष्ट्रीय कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।