नई दिल्ली: तीसरे चरण के चुनाव में बंगाल के माहौल में कुछ गर्मी रही। दरअसल सुबह सुबह में टीएमसी नेता के घर से ईवीएम मिलने के बाद सियासी तूफान खड़ा हो गया हालांकि चुनाव आयोग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट को सस्पेंड कर दिया। इसके बाद दोपहर होते होते आरामबाग से टीएमसी उम्मीदवार सुजाता मंडल ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर संगीन आरोप लगाए। उन्होने कहा की सीआरपीएफ की मौजूदगी में उनके ऊपर हमला किया गया। इस संबंध में टीएमसी ने चुनाव आयोग से शिकायत करने का फैसला किया है।
बंगाल में तीसरे चरण की वोटिंग
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 31 सीटों पर वोट डाले गए। इस चरण में 78.5 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं, जिन्हें 205 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करना है। प्रमुख उम्मीदवारों में भाजपा नेता स्वप्न दासगुप्ता, तृणमूल कांग्रेस के मंत्री आशिमा पात्रा, माकपा नेता कांति गांगुली प्रमुख नेता हैं। जिन 31 सीटों पर आज मतदान हो रहा है उनमें से 2016 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने 30 सीटें जीती थीं और कांग्रेस हावड़ा जिले की अमता विधानसभा सीट ही जीत पायी थी।
Voting Updates Live:
केरल में शाम 6:30 बजे तक 73.40 प्रतिशत वोटिंग हुई। असम में 80.32%, पुडुचेरी में 78.03%, तमिलनाडु में 6.11% और पश्चिम बंगाल में 77.68% मतदान हुआ है।
तमिलनाडु: डीएमके सांसद कनिमोझी ने मायलापुर, चेन्नई में एक मतदान केंद्र पर पीपीई किट में अपना वोट डाला। वो कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। चुनाव आयोग ने कोविड पॉजिटिव रोगियों द्वारा मतदान के लिए शाम 6 बजे से 7 बजे के बीच एक घंटे का समय निर्धारित किया है।
शाम 6 बजे तक असम में 78.94%, केरल में 69.93%, पुडुचेरी में 77.90%, तमिलनाडु में 64.92% और पश्चिम बंगाल में 77.68% मतदान हुआ है।
पश्चिम बंगाल: डायमंड हार्बर निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर कई मतदाताओं ने दावा किया कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उन्हें मतदान नहीं करने दिया। एक महिला ने कहा, 'अधिकारी यहां आए लेकिन हमारे लिए मतदान की सुविधा नहीं दी।'
शाम 5 बजकर 20 मिनट तक असम में 76.93%, केरल में 68.43%, पुडुचेरी में 73.67%, तमिलनाडु में 59.70% और पश्चिम बंगाल में 75.64% मतदान हुआ है।
साढ़े 4 बजे तक असम में 68.31%, केरल में 58.73%, पुडुचेरी में 66.58%, तमिलनाडु में 54.10% और पश्चिम बंगाल में 68.04% मतदान हुआ है।
दोपहर 3 बजकर 33 मिनट तक असम में 68.31%, केरल में 58.54%, पुडुचेरी में 66.58%, तमिलनाडु में 53.35% और पश्चिम बंगाल में 67.24% मतदान हुआ है।
TMC के डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि भाजपा के गुंडों ने अरंडी-आई बूथ नं .263 महालापारा में टीएमसी उम्मीदवार सुजाता मोंडल (फाइल पिक 2) पर हमला किया। उसके निजी सुरक्षा अधिकारी को सिर पर चोटें आई हैं और वह गंभीर अवस्था में है। सीआरपीएफ के जवान मूक दर्शक थे।
अभी तक के ट्रेंड्स के मुताबिक असम में 53 फीसद, केरल में 47 फीसद, पुड्डुचेरी में 53 फीसद, तमिलनाडु में 39 फीसद, पश्चिम बंगाल में 53 फीसद, केरल में 41 फीसद,
दोपहर 1 बजे के आंकड़ों के मुताबिक असम में 37.29%, केरला में 35.74%पुदुचेरी में 37.27%, तमिलनाडु में 28.53% पश्चिम बंगाल में 40.44% मतदान दर्ज किया गया है।
दोपहर 12 बजे तक असम 33.18%, केरल 31.62%, पुदुचेरी 35.71%, तमिलनाडु 22.92% में मतदान दर्ज किया गया है।
केरल में पौने 12 बजे तक 34.13 फीसद मतदान दर्ज किया गया है।
सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस (एसएमपी) के तहत आशिगर पुलिस चौकी के अधिकारियों ने कल रात अशीगर में एक किराने की दुकान से दो कच्चे बम बरामद किए। पुलिस ने इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुड्डचेरी में 10 बजे तक के आंकड़े- पुड्डुचेरी में 17.95%,कराईकल - 16.97%,माहे - 14.85%, यनम - 14.98% मतदान दर्ज
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि जिस तरह से उलूबेरिया में टीएमसी नेता के घर से ईवीएम और वीवीपैट की बरामदगी की गई है उससे साफ पता चलता है कि टीएमसी धांधली की कोशिश कर रही है।
तमिलनाडु के सीएम ई पलासामी का कहना है कि पूरे राज्य में एआईए़़डीएमके की लहर चल रही है। उम्मीद है कि पार्टी हैट्रिक बनाने में कामयाब होगी।
9 बजे तक असम में 10: 51%,केरल में 8.91%,पुदुचेरी में 16.42%, तमिलनाडु में 13.82%,पश्चिम बंगाल में 10.25% मतदान दर्ज किया गया है।
पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ का कहना है कि लोकतंत्र, लोगों के लिए लोगों द्वारा लोगों की सेवा के लिए है। बंगाल के चुनाव में जिस तरह के गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश की जा रही है उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने कराईकुडी में अपना वोट डाला। चिदंबरम का कहना है कि टीएन में धर्मनिरपेक्ष प्रगतिशील गठबंधन को भारी जीत मिलेगी और लोग अन्नाद्रमुक सरकार को गिराने के लिए उत्सुक हैं।
असम में अंतिम चरण का मतदान
असम विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। तीसरे चरण में नेडा के संयोजक और राज्य के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा सहित 337 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में सील हो जाएगा। चुनाव प्रचार समाप्त होने से पहले उम्मीदवार अंतिम समय तक प्रचार करते रहे। इनमें 25 महिला प्रत्याशी भी हैं।
तमिलनाडु और पुदुचेरी में सिंगल फेज वोटिंग
तमिलनाडु विधानसभा की 234 सीटों के लिए 6.28 लाख से अधिक मतदाता उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे। यहां 3998 उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में ताल ठोक रहे हैं। राज्य में इस बार मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक और द्रमुक के बीच है।
केरल में भी एकमात्र चरण का मतदान आज
केरल में इस बार 2.74 करोड़ मतदाता राज्य विधानसभा की 140 सीटों के लिए चुनाव मैदान में उतरे 957 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य के कुल मतदाताओं में 1,32,83,724 पुरुष, 1,41,62,025 महिला और 290 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।