West Bengal Elections 2021 Dates: सबसे लंबा चलेगा चुनावी रण, आठ चरण में इम्तिहान और 2 को मई आएगा नतीजा

देश
ललित राय
Updated Feb 26, 2021 | 19:33 IST

पश्चिम बंगाल के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। यहां सबसे अधिक आठ चरणों में चुनाव संपन्न होगा और नतीजे 2 मई को आएंगे।

West Bengal Elections 2021 Dates: सबसे लंबा चलेगा चुनावी रण, आठ चरण में इम्तिहान और 2 को मई आएगा नतीजा
सुरक्षा के मद्देनजर आठ चरणों में चुनाव कराने का फैसला 

नई दिल्ली। बंगाल समेत पांच राज्यों के लिए चुनावी तारीखों का ऐलान कर दिया गया। खास बात ये है कि सभी 294 सीटों के लिए चुनाव आयोग ने 8 चरणों में मतदान कराने का फैसला किया है। औसतन हर एक चरण में 35 सीटों पर चुनाव होना है। चुनाव आयोग ने कहा कि कोविड और चुनाव निष्पक्ष संपन्न हो इसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं। यहां हम विस्तार से उन चरणों के बारे में बताएंगे कि किन किन जगहों पर मतदान होना है। 

बंगाल में सभी 294 सीटों के लिए आठ चरण में चुनाव

चुनावी तारीख विधानसभाओं की संख्या
27 मार्च 2021 30
1 अप्रैल 2021 30
6 अप्रैल 2021 31
10 अप्रैल 2021 44
17 अप्रैल 2021 45
22 अप्रैल 2021 43
26अप्रैल 2021 36
29 अप्रैल 2021 35

पहले चरण में 5 जिलों में  30 सीटों पर मतदान होगा। इसमें  पुरुलिया, बांकुरा, झालग्राम, पश्चिमी मिदनापुर पार्ट 1, पूर्वी मिदनापुर पार्ट 1 शामिल हैं। 

दूसरे चरण में 30 सीटें के  1 अप्रैल को वोटिंग होगा। इस चरण में बांकुरा पार्ट 2, पश्चिम मिदनापुर पार्ट 2, पूर्व मिदनापुर पार्ट 2, दक्षिण परगना पार्ट 1 शामिल हैं। 

तीसरे चरण में 31 सीटों पर  6 अप्रैल को मतदान होना है।

चौथे चरण में 44 विधानसभा सीटों 10 अप्रैल को वोटिंग। इस चरण में हावड़ा पार्ट 2, हुबली पार्ट 2, दक्षिण परगना पार्ट 3, कूचविहार जिले शामिल हैं। 

पांचवें चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को चुनाव संपन्न होगा। 

छठे चरण में 43 विधानसभा सीटों पर 22 अप्रैल को वोटिंग होगी। 

सातवें चरण में 36 सीटों पर  26 अप्रैल को चुनाव होगा।

आठवें और आखिरी चरण में 35 सीटों 29 अप्रैल को वोटिंग।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर