अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। 5 अगस्त को होने वाले इस कार्यक्रम में खाना बनाने से लेकर कपड़े बनाने तक के लिए खास लोग नियुक्त किए गए हैं। वहीं 5 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम में राम लला को जो कपड़े पहनाए जाएंगे उसे टेलर भागवत प्रसाद और शंकर लाल तैयार कर रहे हैं। शंकर लाल ने बताया कि यह हमारी चौथी पीढ़ी है जो भगवान राम की मूर्ति के लिए कपड़े तैयार कर रही है।
टेलर भगवत प्रसाद का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत ही शुभ दिन अयोध्या आ रहे हैं। यह दिन इतने लंबे इंतजार के बाद आया है। हमारे जन्म से पहले राम मंदिर बनाने के लिए संघर्ष शुरू हो गया था। बताया जाता है कि टेलर शंकर लाल और भगवत प्रसाद कई साल से आयोध्या में राम लला के अलावा कई अन्य प्रतिष्ठित विग्रहों के लिए भी कपड़े सिलते चले आ रहे हैं। दोनों भाई कई वर्षों से कपड़े सिलते हैं और खास बात है कि उन्हें राम लला के सटीक माप की भी जानकारी अच्छी तरह से है।
वहीं राम लला के लिए कपड़े पंडित कल्कि राम देते हैं। जिन्हें सिकलर तैयार किया जाता है। राम दल के अध्यक्ष पंडित कल्कि राम अनुसार जो कपड़े बनाए जा रहे हैं, उनके पीछे उद्देश्य यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार सफल हों और भारत की पहचान और मजबूत बनें। पंडित कल्कि राम 6 साल से राम लला के दरबार में ध्वजारोहण करते हैं और साथ ही, कई हवन भी कर चुके हैं। पंडित कल्कि राम का मानना है कि अगर प्रधानमंत्री मजबूत हैं, तो भारत मजबूत होगा और जब भारत मजबूत होगा, तो यह विश्वगुरु बन जाएगा।
वहीं 5 अगस्त को होने वाले इस भव्य कार्यक्रम की जिम्मेदारी खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभाल रखी है। इस दिन प्रधानमंत्री मोदी राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे उसी के बाद ही मंदिर का निर्माण शुरू किया जाएगा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।