टाइम्स नाउ नवभारत की टीम जन्माष्टमी के पावन त्यौहार से पहले पहुंची मथुरा (Mathura)। वहां हमारी मुलाकात हुई एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह (Mahendra Pratap Singh) से जो इस वक्त हिंदू पक्ष के वकील हैं कृष्ण जन्मभूमि विवाद में साथ ही वादी भी हैं। उनसे हमने जब बात की तो कैमरे पर उन्होंन इस केस से जुड़े कई अहम सबूत दिखाए। शाही ईदगाह मस्जिद का सच भी बताया। इस पर हमने उनसे सवाल किया कि मुस्लिम पक्ष का कहना है हमारी हर मस्जिद के साथ हिंदू पक्ष के लोग इसी तरह की हरकत कर रहे हैं ताकि हम परेशान हो सके। इस पर एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा हम सिर्फ सच के आधार पर कोर्ट में केस लड़ रहे हैं। हमें उनका कुछ नहीं चाहिए क्योंकि भगवान कृष्ण सनातन धर्म के भगवान हैं और इस्लाम सनातन धर्म के बाद आया हैं। इसी लिए मथुरा में पूरी तरह भगवान कृष्ण का मंदिर और भव्य बनाना चाहिए।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।