16-17 जुलाई को राजस्थान बॉर्डर पर एक शख्स पकड़ा गया जो पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। उस शख्स का नाम रिजवान अशरफ है। रिजवान से जब उसके भारत आने का मकसद पूछा गया तो वो बहकाने वाली बात कर रहा था। बाद में उसे खुफिया एजेंसियों को सौंपा गया। अब जब उससे पूछताछ आगे बढ़ रही है तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है। बड़ी बात यह है कि उससे जब पूछताछ होती है तो वो कुरान की आयत पढ़ने लगता है। उसने बताया कि वो खास मकसद से भारत में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था। नबी से उसे काम सौंपा है कि उसे नूपुर शर्मा का कत्ल करना है, नूपुर शर्मा को दोजख भेजना है।
कौन है रिजवान अशरफ
एजेंसियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के जरिए और जानकारी इकट्ठा की जा रही है। अभी तक की पूछताछ से जो बात सामने आई है उसके मुताबिक किसी बड़े वारदात को अंजाम दिलाकर देश में सांप्रदायिक सौहार्द को खराब करना था। श्रीगंगानगर में 24 साल के पाक नागरिक रिजवान को हिंदूमलकोट सेक्टर में चेक पोस्ट पर भारतीय सीमा में दाखिल होते वक्त पकड़ा गया था। आरोपी के पास से धार्मिक किताबें व धारदार हथियार बरामद हुए थे। पकड़े जाने के बाद राजस्थान पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई कि वो गंगानगर से दाखिल होने के बाद अजमेर शरीफ जाना चाहता था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।