कोरोना पर नीतीश का बड़ा ऐलान- बिहार में एक हजार रुपये, मुफ्त राशन और अग्रिम पेंशन की घोषणा

देश
किशोर जोशी
Updated Mar 23, 2020 | 18:24 IST

बिहार सरकार ने लॉकडाउन की अवधि के दौरान लोगों को कोई दिक्कत ना इसे लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। सरकार ने मुफ्त राशन देने का भी ऐलान किया है।

Bihar CM Nitish Kumar announces ration package amid the Coronavirus crisis
बिहार में मिलेंगे एक हजार रुपये, मुफ्त राशन और अग्रिम पेंशन 
मुख्य बातें
  • बिहार सरकार ने लॉकडाउन के दौरान लोगों के लिए उठाए बड़े कदम
  • मुफ्त राशन, अग्रिम पेंशन, छात्रवृत्ति जैसे कदमों की सीएम नीतीश कुमार ने की घोषणा
  • बिहार में कोरोना के चलते एक मरीज की मौत हो चुकी है, राज्य में जारी है लॉकडाउन

पटना: पूरा देश इस समय कोरोना संकट से जूझ रहा है। इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकारें लगातार एहतियाती कदम उठा रही है। कई राज्यों ने अपने यहां लॉकडाउन कर दिया है जबकि पंजाब और महाराष्ट्र ने इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए अपने यहां कर्फ्यू लागू कर दिया है। लॉकडाउन का निर्णय लेने केबाद बिहार सरकार भी लगातार एहतियात बरत रही है औऱ कदम उठा रही है। इसी कड़ी में सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को लॉकडाउन को लेकर कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की।

मिलेगा मुफ्त राशन

पटना में मीडिया को सबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा, ' राशन कार्ड रखने वाले परिवारों को 1 महीने के लिए मुफ्त राशन मिलेगा और पेंशनरों को 3 महीने की पेंशन अग्रिम मिलेगी। लॉकडाउन क्षेत्रों में राशन कार्ड रखने वाले प्रत्येक परिवार को 1000 रुपये मिलेंगे। कक्षा 1 से 12 वीं कक्षा के छात्रों को 31 मार्च तक छात्रवृत्ति मिलेगी। इसके अलावा बिहार में तैनात सभी डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों को प्रोत्साहन के रूप में मूल वेतन बराबर एक महीने की राशि मिलेगी।'

कोरोना वायरस से संबंधित खबरों को आप यहां क्लिक कर भी पढ़े सकते हैं

रविवार को की थी लॉकडाउन की घोषणा

इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुये राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से 31 मार्च तक के लिये पूरे राज्य में लॉकडाउन करने का निर्णय किया है। इस अवधि के दौरान आवश्यक एवं अनिवार्य सेवाओं लॉकडाउन  से बाहर रहेंगी। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा, 'कोरोना वायरस से पूरी मानव जाति संकट में है। हम सब इस महामारी का डट कर मुकाबला कर रहे हैं। आवश्यक सावधनियां भी बरती जा रही हैं लेकिन बीमारी की गंभीरता को देखते हुये प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितांत आवश्यक है। इसका सबसे अच्छा उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है।'

सीएम नीतीश ने की लोगों से ये अपील
मुख्यमंत्री ने कहा, 'निजी प्रतिष्ठानों, निजी कार्यालयों एवं सार्वजनिक परिवहन को पूर्णतः बंद किया गया है लेकिन आवश्यक एवं अनिवार्य सेवाओं से संबंधित प्रतिष्ठानों को बंद से छूट है। आवश्यक सेवाओं में चिकित्सा सेवा, खाद्यान्न एवं किराने के प्रतिष्ठान, दवा की दुकान, डेयरी एवं डेयरी से संबंधित प्रतिष्ठान, पेट्रोल पंप एवं सीएनजी स्टेशन, बैंकिंग एवं एटीएम, पोस्ट आफिस तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आदि सेवाएं शामिल हैं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर