नई दिल्ली। बड़े राजनीतिक उलटफेर में देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर महाराष्ट्र की सत्ता पर काबिज हो चुके हैं। एनसीपी ने बीजेपी को समर्थन दिया है और अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। इससे पहले शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने बीजेपी पर तंज कस कर कहा था कि जिस जिस पर ये जग हंसा है, उसी ने इतिहास रचा है। लेकिन सवाल ये है कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि तस्वीर बदल गई। बताया जा रहा है कि अजित पवार ने एनसीपी को तोड़ दिया है। लेकिन इसकी अभी पुष्टि नहीं है। ये बात अलग है कि बीजेपी का कहना है कि एनसीपी के सभी विधायकों का समर्थन हासिल है।
इन सबके बीच बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का कहना है कि अब शिवसेना के चाणक्य संजय राउत के ट्वीट का इंतजार है। सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार की तरह शरद पवार को पता है कि कांग्रेस की तुलना में बीजेपी ज्यादा भरोसेमंद है। शिवसेना, राजेडी की तरह थी। राजेडी या शिवसेना जैसी पार्टियों के साथ काम करना मुश्किल होता है।
शिवसेना की तरफ से संजय राउत वो शख्स रहे जो सबसे ज्यादा मुखर रहे थे। उनसे जब भी कोई सवाल किया जाता था तो उसका सिर्फ एक ही जवाब होता था कि सीएम तो शिवसेना का ही बनेगा। लेकिन अब तस्वीर बदल चुकी है। महाराष्ट्र की सत्ता पर देवेंद्रण फडणवीस एक बार फिर काबिज हो चुके हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।