बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के मंत्रियों के लिए कुछ नई गाइडलाइंस जारी की हैं। तेजस्वी ने अपने मंत्रियों से अनुरोध किया है कि वो इन गाइडलाइंस का जरूर पालन करें। इस गाइडलाइन के अनुसार राजद के मंत्री अपने लिए नई कार नहीं खरीद सकते हैं।
राजद नेता ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए इन आदेशों को अपने मंत्रियों के लिए जारी किया है। नई नीतीश सरकार में 31 मंत्री हैं, जिसमे ंसे 16 मंत्री राजद कोटे से हैं। साथ ही एक उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी राजद से ही हैं।
अपने इस पोस्ट में तेजस्वी यादव ने लिखा है कि मुलाकातों के दौरान फूलों और गुलदस्ते के बजाय किताबों और कलमों को गिफ्ट के रूप में दें। ताकि उसका उपयोग किया जा सके।
तेजस्वी की गाइडलाइन
बता दें कि हाल ही में नीतीश कुमार ने एक बार फिर से पाला बदलते हुए महागठबंधन के साथ चले गए , जिसके कारण राज्य में एनडीए की सरकार गिर गई और महागठबंधन जिसमें राजद, कांग्रेस, हम और जदयू शामिल हैं, उनकी सरकार बन गई। हालांकि सीएम की कुर्सी नीतीश कुमार के पास ही है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।