पटना : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें 46 उम्मीदवारों के नाम हैं। इन सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होना है। बीजेपी ने जिन 46 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, उनमें दो महिलाएं हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को होना है, जब 94 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
बीजेपी ने दूसरे चरण के तहत होने वाले मतदान के लिए 46 उम्मीदवारों की जो सूची जारी की है, उनमें दो महिलाएं हैं। रेणु देवी को जहां बेतिया से टिकट दिया गया है, वहीं आशा सिन्हा को दानापुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। जेडीयू के साथ गठबंधन के तहत बीजेपी के हिस्से में 121 सीटें आई हैं।
बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं, जिसके लिए बीजेपी और जेडीयू के बीच सीटों का बंटवारा हुआ है। इसके तहत बीजेपी को जहां 121 सीटें मिली हैं, वहीं जेडीयू के खाते में 122 सीटें आई हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी 110 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि उसने अपने कोटे से 11 सीटें विकासशील इंसान पार्टी (VIP) को दी हैं। पार्टी ने भविष्य में वीआईपी को एक विधानपरिषद की सीट देने की बात भी कही है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।