बिहार में पश्चिम चंपारण के रामनगर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की विधायक भागीरथी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़े और गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि कुमार के पास चांदी का चिलम है और वह बगैर उसे चढ़ाए विधानसभा में नहीं जाते। ऑफिस में बैठते हैं तो वहां पर गांजा मारते हैं।
उनकी इस टिप्पणी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है। 50 सेकेंड की क्लिप में वह कहते दिखीं- नीतीश की आंख में धुआं और हाथ में चिलम रहता है। चिलम पर बात करते हैं। चिलम पर ही चलते हैं। वह जब तक चिलम नहीं चढ़ाते हैं (सेवन करना), तब तक वह विधानसभा में अंदर आकर नहीं बैठते हैं।
वह आगे बोलीं- नीतीश विस से उठते हैं और लॉबी में जाते हैं। ऑफिस में, जहां वह गांजा पीते हैं। फिर आकर वह सदन में वापस बैठते हैं। वह तो गांजा पीकर बात करते हैं। चिलम हाथ में रहता है। उनके पास तो चांदी का चिलम है। उनका हाल हम जानते हैं। उनका क्या कायदा, विचार, वैल्यू है...उन पर कोई यकीन नहीं करता है।
पद्मश्री सम्मान से नवाजी जा चुकीं पांच बार की बीजेपी विधायक ने ये बयान लोगों और पुलिस वालों के बीच दिया। उनके इस तरह के आरोप सुन कर इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोग हंसने भी लगे थे।
रोचक बात है कि फिलहाल 68 बरस की देवी कभी सूबे के नरकटियागंज के ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिस में साफ-सफाई का काम करती थीं। उन्हें तब 800 रुपए पगार मिलती थी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।