VIDEO: कभी 'एथलेटिक' बॉडी वाले तेजस्वी यादव कैसे हो गए Overweight? देखें- वजन पर क्या किया कुबूल

देश
अभिषेक गुप्ता
अभिषेक गुप्ता | Principal Correspondent
Updated Aug 30, 2022 | 23:12 IST

Tejashwi Yadav on his Weight: राजद (राष्ट्रीय जनता दल) के नेता के इतना कहते ही वहां मौजूद मेहमान और अन्य लोग ठहाका लगाकर हंसने और तालियां बजाने लगे।

tejashwi yadav, rjd, bihar, patna
तेजस्वी यादव सियासत में आने से पहले क्रिकेट को लेकर काफी पैशनेट थे। (फाइल फोटो)  |  तस्वीर साभार: IANS
मुख्य बातें
  • खुले मंच से बढ़े हुए वजह पर कही दिल की बात
  • बोले- दिखने में मोटे लगने लगे, वजन थोड़ा बढ़ा
  • 'पहले की तस्वीरें देखिए, हुआ करती थी वैसी बॉडी'

Tejashwi Yadav on his Weight: बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मान लिया है कि उनका वजन पहले के मुकाबले बढ़ गया है। हल्के-फुल्के अंदाज ने उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई। कहा कि शादी-विवाह के बाद तो वेट बढ़ ही जाता है। उनके इस कबूलनामे सा जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। 

छोटी सी इस क्लिप में लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे एक कार्यक्रम में मंच पर थे। इस बीच, वह कहते नजर आए, "कहते हैं, अब तो भले ही दिखने में मोटे हो गए हैं, वजन थोड़ा बढ़ गया है...शादी के बाद तो थोड़ा बढ़ ही जाता है।" देखिए, तेजस्वी का बढ़े हुए वजन पर कबूलनामाः

राजद (राष्ट्रीय जनता दल) के नेता के इतना कहते ही वहां मौजूद मेहमान और अन्य लोग ठहाका लगाकर हंसने और तालियां बजाने लगे। वह आगे बोले, "आप लोग तो सब जानते हैं। पहले की तस्वीरें देखिएगा मेरी...एथलेटिक बॉडी होती थी। हम लोग तो क्रिकेट शुरु में खेले।" हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया कि उन्होंने ये बातें कब और कहां कहीं। 

वैसे, तेजस्वी का अपनी फिटनेस पर कबूलनामे से जुड़ा यह वीडियो ऐसे वक्त पर सामने आया, जब कुछ रोज पहले वह फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर खासा सजग और सक्रिय नजर आए। कभी वह पिता की पुरानी जीप खींचते (आगे-पीछे करते हुए) वीडिया में दिखे थे तो उससे पहले वह घर में बल्ले पर हाथ आजमाते और शॉट जड़ते दिखे थे। 

इन दोनों घटनाओं से जुड़े वीडियो भी उन्होंने अपने टि्वटर अकाउंट से पोस्ट किए थे, जिन पर उनके फैंस, फॉलोअर्स और चाहने वालों ने उनकी और उनके प्रयासों की तारीफ की थी। हालांकि,  एक धड़ा ऐसा भी था जो उन मौकों पर उनके मजे लेने की कोशिश में नजर आया था।  

दरअसल, कुछ समय बिहार के दौरे पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए थे, तो उन्होंने एक कार्यक्रम में तेजस्वी को बढ़ते हुए वजन को लेकर सलाह दी थी। इससे पहले, यादव को विधानसभा चुनाव में भी फिटनेस को लेकर सलाह दी गई थी। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर