Bikaner-Guwahati Express हादसा: हेल्पलाइन नंबर जारी, कॉल कर जानिए अपनों का हाल

देश
रामानुज सिंह
Updated Jan 13, 2022 | 19:02 IST

Bikaner-Guwahati Express Train Accident, Helpline Number, Status: पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी जिले के दोहोमोनी इलाके में बीकानेर एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे के शिकार लोगों का हाल जानने के लिए यहां बताए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें।

Bikaner-Guwahati Express Train Accident Today in West Bengal: Helpline number released, know the running status from here
बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस हादसे पर हेल्पलाइन नंबर जारी 

Bikaner-Guwahati Express Helpline Number : पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी जिले के दोमोहोनी क्षेत्र में बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतरे गए। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 13 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। कई घायल बताए जा रहे हैं। भारतीय रेलवे ने कहा कि गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस 15633 (यूपी) आज शाम करीब 5 बजे पटरी से उतर गई। 12 कोच प्रभावित हुए हैं। डीआरएम और एडीआरएम दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल वैन के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। 

Bikaner-Guwahati Express Train Accident Live Updates

ट्रेन में सवार यात्रियों के परिजन अपनों का हाल जानने के लिए परेशान हो रहे होंगे इसलिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस नंबर पर आप अपनों से संपर्क कर सकते हैं।

बीकानेर हेल्पलाइन नबंर —0151—2208222

जयपुर हेल्पलाइन नबंर—0141—2725942, 2201567, 9001199959

हेल्पालाइन मोबाइल नबंर—9001199959

दानापुर हेल्पलाइन नंबर- 06115-232398/07759070004

पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशनल- 02773677/ 05412-253232

सोनपुपर - 06158-221645

नौगछिया- 8252912018

बरोनी- 8252912043

खगड़िया-8252912030

रेलवे हेल्पलाइन नंबर - 03564 255190, 050 34666 और 0361-273162, 2731622, 2731623

रेलवे हेल्पलाइन नंबर: 036/2731622, 036/2731623 

APDJ कंट्रोल हॉट लाइन नंबर: Rly : 050 34666,BSNL : 03564 255190

Bikaner-Guwahati Express पटरी से उतरी, 3 लोगों की मौत और 13 अस्पताल में भर्ती, PM मोदी ने किया CM ममता को फोन

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर