कोलकाता : नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (रजिस्टर) पर तृममूल कांग्रेस सहित विपक्ष के आरोपों एवं आशंकाओं का जवाब देने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कोलकाता में 'अभिनंदन' रैली निकाली। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में निकाली गई इस रैली में हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए। नड्डा के साथ राज्य के भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद हैं।
भाजपा की इस मेगा 'अभिनंदन 'रैली में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए हैं। सीएए के समर्थन में निकाली गई यह रैली सुबोध मलिक स्क्वॉयर से शुरू हुई जिसका समापन श्याम बाजार में होगा। श्याम बाजार में नड्डा भाजपा कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे। बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीएए के विरोध में कोलकाता में बड़ी रैलियां कर चुकी हैं। समझा जाता है कि भाजपा अपनी इस मेगा रैली के जरिए ममता को जवाब देना चाहती है।
बता दें कि ममता बनर्जी सीएए और एनआरसी को लेकर केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर रही हैं। ममता कई बार कह चुकी हैं कि वह अपने यहां एनआरसी लागू नहीं होने देंगी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने सीएए का भी विरोध किया है। सीएए और एनआरसी का विरोध करने पर पीएम मोदी ने रविवार को रामलीला मैदान से ममता के रुख पर सवाल खड़े किए।
पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा, 'दीदी, जब दिल्ली में थीं तो वह बांग्लादेशी घुसपैठियों का विरोध करती थीं लेकिन अब क्या हो गया। दीदी डर क्यों गईं?' पीएम ने कहा कि 'दीदी' पश्चिम बंगाल से निकलकर सीधे संयुक्त राष्ट्र पहुंच गईं। दरअसल, ममता ने कहा है कि सीएए और एनआरसी पर संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में 'जनमत संग्रह' होना चाहिए। हालांकि, उन्होंने अपने इस बयान पर सफाई भी दी है।
गौरतलब है कि संसद से नागरिकता संशोधन विधेयक के पारित होने के बाद देश के कई हिस्सा में विरोध-प्रदर्शन हुए हैं। देश भर के अलग-अलग हिस्सों में हुए हिंसक प्रदर्शनों में अब तक एक दर्जन से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। पीएम मोदी ने गत रविवार की अपनी रैली के जरिए सीएए पर फैलाए जा रहे 'झूठ' से लोगों को सावधान रहने के लिए कहा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।