BJP Foundation Day 2022: केंद्र व देश के कई राज्यों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज 42वां स्थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। मुख्य समारोह का आयोजन दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय में किया गया है, जहां नेताओं, कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ इस मौके पर एकत्र हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम को वर्चुअल तरीके से संबोधित किया, जिस दौरान उन्होंने बीजेपी की 42 वर्षों की यात्रा का जिक्र करते हुए केंद्र में बीते करीब आठ वर्षों से भाजपा नीत सरकार द्वारा किए गए कार्यों व सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ-साथ विपक्ष पर 'परिवारवाद' को लेकर भी हमला बोला। इस संबंध में उनकी टिप्पणी को विपक्षी दल कांग्रेस पर सियासी वार के तौर पर देखा जा रहा है, जिस पर पीएम मोदी और भाजपा पहले भी 'परिवारवाद की राजनीति' को लेकर हमला करते रहे हैं। यहां जानिये बीजेपी के स्थापना दिवस से जुड़ी 10 अहम बातें
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।