KK Death: बीजेपी नेता दिलीप घोष सिंगर केके की मौत पर बंगाल सरकार पर बरसे, कहा-टूटे दरवाजे, ज्यादा भीड़, बंद एसी, बनी मौत की वजह!

देश
रवि वैश्य
Updated Jun 01, 2022 | 16:06 IST

Singer KK Death: स‍िंगर केके की मौत पर बीजेपी नेता द‍िलीप घोष ममता सरकार पर हमलावर हैं उनका कहना है कि शो के दौरान ज्‍यादा भीड़, बदइंतजामी और बंद एसी आदि उनकी मौत की वजह बन गए।

Dilip Ghosh on KK Death
दिलीप घोष ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए एक राजनीतिक विवाद छेड़ दिया 

नई दिल्ली: सिंगर केके की मौत पर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए एक राजनीतिक विवाद छेड़ दिया है। उन्होंने केके के संगीत कार्यक्रम के दौरान "पूरी तरह से अराजकता" के लिए कोलकाता प्रशासन को दोषी ठहराया। शो से लौटने के तुरंत बाद लोकप्रिय गायक का कोलकाता के ग्रैंड होटल में निधन हो गया। शो के दौरान उन्होंने गर्मी की शिकायत की थी।

सभागार (auditorium) क्षमता के अनुरूप खचाखच भरा हुआ था। लोग अपने पसंदीदा गायक की एक झलक पाने के लिए सभागार में और उसके आसपास भारी संख्या में मौजूद थे।कॉन्सर्ट में शामिल हुए एक प्रशंसक ने कहा कि भारी भीड़ थी। "सभागार की क्षमता 2,500-3,000 थी। लेकिन उपस्थिति लगभग दोगुनी थी।" ऐसा दावा किया जा रहा है।

Top 10 Songs of KK: 'जरा सी दिल में दे जगह तू' से लेकर 'हम रहें या न रहें कल' तक, इन गानों से केके ने बॉलीवुड में मचाया धमाल

दिलीप घोष ने कहा कि जिस तरह से केके का शो किया गया था वो सही नहीं है उसकी जांच होनी चाहिए, उन्होंने बंगाल सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा क‍ि हॉल में इतनी भीड़ कैसे आ गई जबकि उसकी क्षमता इतनी नहीं थी, वहीं एसी भी बंद थी जिससे घुटन वाला वातावरण वहां बन गया जिसकी वजह से केके की तबीयत बिगड़ी।

'गायक को कार्यक्रम के दौरान भी बेचैनी हो रही थी'

केके का मंगलवार रात 53 साल की उम्र में दक्षिण कोलकाता के नजरूल मंच में अपने आखिरी शो में प्रदर्शन करने के बाद निधन हो गया। कार्यक्रम के अनुसार शो पूरा करने के बाद, वह मध्य कोलकाता में अपने होटल लौट आए थे। इसके बाद उन्हें फिर से बेचैनी महसूस होने लगी। उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों और शो के आयोजकों के अनुसार, गायक को कार्यक्रम के दौरान भी बेचैनी हो रही थी। आयोजकों में से एक ने कहा कि वह लगातार स्पॉटलाइट बंद करने का अनुरोध कर रहे थे और अंतराल पर वह आराम करने के लिए बैकस्टेज जा रहे थे। हालांकि, एक बार भी उन्होंने बीच में शो छोड़ने की इच्छा व्यक्त नहीं की।

'KK ने कहा था उनके पैरों में ऐंठन महसूस हो रही है'

केके के मैनेजर रितेश भट ने कहा कि शो पूरा करने के बाद जैसे ही वह अपनी कार में चढ़े, उन्होंने हल्की बेचैनी की शिकायत की। भट ने मीडियाकर्मियों से कहा कि केके ने कहा कि उनके पैरों में ऐंठन महसूस हो रही है। उन्होंने मुझे कार का एसी बंद करने के लिए भी कहा। इस बीच पुलिस सूत्रों ने बताया कि उसके शव को दो कारणों से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पहला यह है कि उन्हें अस्पताल में मृत लाया गया था, इसलिए नियम के अनुसार, मृत्यु का कारण का पता लगाने के लिए शरीर का पोस्टमॉर्टम किया जाना चाहिए। दूसरा कारण है- उनके चेहरे और हाथ पर चोट के कुछ स्पष्ट निशान हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर