कठुआ में बीजेपी नेता सोमराज का शव पेड़ से लटका मिला। बताया जा रहा है कि वो तीन दिन से लापता थे। हीरानगर में फांसी की घटना हुई। पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों के 4 सदस्यीय बोर्ड के साथ एसआईटी का गठन किया गया है। जाए जांच चल रही और जल्द ही एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। एसएसपी कठुआ आरसी कोतवाल मौत के कारणों की जांच करेंगे।
परिवार ने लगाया हत्या का आरोप
पुलिस के मुताबिक एक ग्रामीण ने पेड़ से लटके हुए शव के बारे में जानकारी दी थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। बीजेपी नेता के शव पर खून के निशान भी मिले हैं जिसके बाद परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी हत्या हुई है ना कि उन्होंने खुदकुशी की है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।