नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में वह पशु चिकित्सक को अपशब्द कह रही है। इतना ही नहीं इस वायरल ऑडियो में वह कुत्ते की कथित खराब सर्जरी के लिए डॉक्टर को गाली और धमकी देते हुए सुनी जा सकती है। ऑडियो वायरल होते ही वह लोगों के साथ-साथ अपनों के निशाने पर भी आ गई हैं। बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने ट्विटर पर मेनका गांधी की खूब आलोचना की है।
बीजेपी विधायक का ट्वीट
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक ने मेनका गांधी के ऑडियो पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'विगत दिवस सांसद श्रीमती मेनका गांधी ने पशुचिकित्सक डॉ विकाश शर्मा से जिन शब्दों में बात की, उससे वेटरनरी कॉलेज जबलपुर घटिया सिद्ध नही हो जाता है, परंतु यह जरूर सिद्ध हो जाता है कि मेनका गांधी निहायत ही घटिया महिला है। मैं शर्मिंदा हूँ कि ये मेरी पार्टी की सांसद (नेता नही) है।'
मेनका गांधी का हो रहा है विरोध
कुत्ते की गलत सर्जरी के लिए पशु चिकित्सक को धमकी देने और अपशब्दों का प्रयोग करने वाले ऑडियो के वायरल होने के बाद से ही मेनका गांधी सोशल मीडिया पर भी निशाने पर हैं। उनके खिलाफ मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सकों ने भी प्रदर्शन किया और मांफी की मांग करते हुए मेनका गांधी के फोटो जलाए।
डीएम ने बनाई कमेटी
वहीं आगरा के पशु चिकित्सक विकास शर्मा के साथ मेनका गांधी के अपशब्दों वाले ऑडियो के वायरल होने के बाद यहां के डीएम ने इस पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी है। कमेटी में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को मुखिया बनाया गया है। कमेटी ने पीड़ित डॉक्टर को नोटिस भेजा है। दरअसल कथित वायरल ऑडियो में मेनका गांधी विकास शर्मा को उनका लाइसेंस खत्म करने की धमकी और गालियां देते हुए सुनी जा सकती हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।