2024 आम चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अपने संसदीय बोर्ड में बड़ा बदलाव किया है। नए संसदीय बोर्ड के ऐलान की खास बात यह है कि इसमें नितिन गडकरी और शिवराज सिंह चौहान का नाम नहीं है। इसके साथ ही बीजेपी ने केंद्रीय चुनाव समिति के नाम का भी ऐलान किया है। इस सूची में शाहवनाज हुसैन का नाम नहीं शामिल है। चुनाव समिति में कुल 15 लोगों को जगह मिली है। जिसमें पीएम मोदी, अमित शाह के अलावा देवेंद्र फडणवीस को शामिल किया गया है।
बीजेपी का नया संसदीय बोर्ड
चुनाव समिति में कुल 15 सदस्य
येदियुरप्पा ने क्या कहा
बीजेपी संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य के रूप में नामित होने पर बीएस येदियुरप्पापार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है, मैं उसका ईमानदारी से निर्वहन करूंगा। मेरा उद्देश्य 2023 में कर्नाटक में पार्टी को फिर से सत्ता में लाना है। मैं अपनी आखिरी सांस तक पार्टी के लिए काम करूंगा।
क्या कहते हैं जानकार
जानकारों का कहना है कि इस बोर्ड के जरिए बीजेपी आम चुनाव 2024 की तैयारी करेगी। कुछ लोगों को हैरानी इस बात पर है कि आखिर नितिन गडकरी और शिवराज सिंह चौहान का नाम क्यों गायब है। इस सवाल के जवाब में जानकार कहते हैं कि बीजेपी में सब कुछ तय रणनीति के साथ होता है। लेकिन इन दोनों नामों का ना होना हैरानी की वजह है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।