BJP vs AAP: आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच इन दिनों वॉक युद्ध लगातार चल रहा है। केजरीवाल के हमले के बाद पर भाजपा ने तगड़ा पलटवार किया है। दिल्ली में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला किया और कहा कि आम आदमी पार्टी कट्टर भ्रष्टाचार वाली पार्टी है। पात्रा ने कहा, 'जो लोग सर्जिकल स्ट्राइक पर झूठ बोलते हैं और सबूत मांगते हैं, जो जेएनयू में भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगाने वालों के साथ में थे, गुजरात की जनता उन पर कभी विश्वास नहीं करेगी। गुजरात हमेशा विकास के पथ पर ही चलेगा। कट्टर ईमानदार नहीं बल्कि कट्टर भ्रष्टचारी है अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी'
संबित पात्रा ने कहा, 'जब किसी राज्य में चुनाव आता है तो अरविंद केजरीवाल की नौटंकी शुरू हो जाती है। वो कहते हैं कि सर्वे आ गया है मैं जीत गया हूं। मैं ही फर्स्ट आने वाला हूं। सब डरे हुए हैं, गुजरात और भारत सरकार डरी हुई है। ऐसा ही हिमाचल और उत्तराखंड में बोल रहे थे...आज पता नहीं आम आदमी पार्टी वहां कहां है। अन्ना हजारे ने ठीक कहा था कि पावर केजरीवाल के सिर पर चढ़ गई है। उन्होंने चिट्ठी लिखकर ये बात पूरे हिंदुस्तान को बताई थी। आज अपनी बैठक में जिन झूठी बातों का पुलिंदा केजरीवाल ने अपनी बैठक में रखा है वो इन बातों को चरितार्थ करता है। आज ऐसा लगता है कि इंडियन ज्यूडिशरी से ज्यादा केजरीवाल का सर्टिफिकेट लगता है। अगर केजरीवाल जी कह दें कि फलां आदमी ऑनेस्ट है तो वो ऑनेस्ट है, अगर वो कह दें कि सारे लोग भ्रष्ट हैं तो फिर सब भ्रष्ट हैं।'
'विदेशों में भाषणबाजी से भारत न बनेगा विश्व गुरु', बरसे केजरीवाल- AAP को कुचलना चाहती है BJP
केजरीवाल पर करारा हमला करेत हुए संबित पात्रा ने कहा, 'आत्ममुग्धता के बारे में पहले सुना था अब देख भी लिया। दो राज्यों में सरकार बनने के बाद मैं भगवान बन गया ये केजरीवाल जी का मानना है। वो भगवान ही नहीं कान्हा, यानि कृष्ण बन गए हैं राक्षसों का वध करने वाला। एक्साइज की चोरी करने वाला, शराब में से कट खाने वाला अपने आप को माखनचोर से कंपेयर कर रहा है। कमाल है। अमानतुल्ला खान के घर पर एसीबी की छापेमारी के दौरान अधिकारियों से बदसलूकी हुई, वो कान्हा बता रहा है। वो कहते हैं हम कट्टर ईमानदार हैं, इतिहास में सबसे कम समय के अंदर अगर किसी सरकार में सबसे ज्यादा मंत्रियों को भ्रष्टाचार के कारण इस्तीफा देना पड़ा हो तो अरविंद केजरीवाल की पार्टी है। संदीप कुमार, असीम खान, जितेंद्र कुमार जिनको भ्रष्टाचार के कारण मंत्री पद गंवाया वो आज भी आम आदमी पार्टी में हैं। जब दिल्ली में इतनी बड़ी कोविड की आपदा आई तो कितने मरीज मोहल्ला क्लिनिक में भर्ती हुई। पूरे विश्व में ऐसा सीएम कहीं नहीं है जो बिना काम का मुख्यमंत्री हो। कोई काम नहीं करना केवल बयान बाजी करना उनका काम है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।