श्रीगंगानगर/जम्मू: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने जम्मू और राजस्थान के श्रीगंगानगर इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन दिखाई देने पर उस पर गोलीबारी की। अधिकारियों के मुताबिक यह सुनिश्चित करने के लिए सघन तलाश अभियान चलाया गया कि कहीं ड्रोन से हथियार अथवा मादक पदार्थ तो नहीं गिराए गए। दोनों ही जगहों पर ये ड्रोन आज तड़के सुबह देखे गए।
वरिष्ठ बीएसएफ अधिकारी ने बताया, 'सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने बीती रात राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक ड्रोन की गतिविधि को देखा। बीएसएफ की गश्ती टीम ने ड्रोन पर करीब 18 राउंड फायरिंग की। तलाशी अभियान जारी है।' पाकिस्तान इन इलाकों में हमेशा से ही घुसपैठ की कोशिश करने में लगा रहता है और ड्रोन के जरिए भी वह तस्करी या जासूसी करते रहा है।
ये भी पढ़ें: Jammu & Kashmir: सांबा में एक बार फिर देखे गए Drone, आर्मी कैंप के पास उड़ते हुए आए नजर
यहां अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन देखे जाने के बाद बीएसएफ सतर्क हो गया है। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि बल के जवानों ने उड़ने वाली संदिग्ध वस्तु पर उस समय गोलीबारी की जब वह अरनिया के नागरिक इलाके में सुबह करीब चार बजकर 10 मिनट पर दाखिल हुआ। प्रवक्ता ने कहा,‘अरनिया के इलाके में बीएसएफ के जवानों ने सुबह 4:10 बजे एक संदिग्ध ड्रोन की आवाज सुनी। सैनिकों ने आवाज की दिशा में गोलियां चलाई। पुलिस की मदद से इलाके की घेराबंदी की गई और तलाश अभियान चलाया गया।' अधिकारियों ने कहा कि बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन देखने के 10 मिनट के भीतर करीब 18 गोलियां चलाईं।
ये भी पढ़ें: J&K:घाटी में अल्पसंख्यकों इलाकों की निगरानी करेंगे 'Drone',टॉरगेट किलिंग को रोकने के लिए उठाया कदम-VIDEO
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।