नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी में इस समय मालाबार एक्सरसाइज चल रहा है। इस एक्सरसाइज का मकसद है कि सैन्य साजो सामान को चुस्त दुरुस्त रखने के साथ साथ साझा तौर पर एक दूसरे के अनुभवों को जमीन पर कैसे उतारा जाता है। बंगाल की खाड़ी में अंडमान एंड निकोबार कमांड ने बुल स्ट्राइक का अभ्यास किया। इस अभ्यास में सेना के पैराशूट ब्रिगेड, मारकोस औ स्पेशल फोर्स के जवानों ने टेरेसा आइलैंड पर शौर्य का अप्रतिम उदाहरण पेश किया।
एएनसी ने दिखाए हैरतअंगेज नजारे
कमांडो एक के बाद एक करतब दिखा रहे थे जिससे भारतीय ताकत पर गर्व और बढ़ जाता था कि हम दुनिया के टॉप कमांडो फोर्स में शामिल हैं, भारत किसी भी हालाता का बेहतर ढंग से मुकाबला कर सकता है। यही नहीं वीडियो में जल, थल और नभ तीनों माध्यम में कमांडो ने साबित कर दिया कि हम किसी से उन्नीस नहीं है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।