नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ देश में दूसरे दौर की हिंसा एवं विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। सीएए के खिलाफ गुरुवार को राजधानी दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, पंजाब सहित कई जगहों पर प्रदर्शन हुए। लखनऊ में प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए और उन्होंने मीडियाकर्मियों को निशाने बनाते हुए आगजनी की। देश भर में उग्र होते प्रदर्शन को देखते हुए गृह मंत्रालय ने आपात बैठक बुलाई है। वहीं लाल किले के पास प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिलने पर प्रदर्शनकारी बड़ी संख्या में जंतर-मंतर पर एकत्र हुए। इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता मुस्लिम टोपी बहनकर संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। आइए जानते हैं सीएए के खिलाफ प्रदर्शन से जुड़े अहम घटनाक्रम
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।