नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में आज भी प्रदर्शन हुए। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में हुए हिंसक प्रदर्शनों में 14 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हुए थे। वहीं शनिवार को भी कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन आयोजित किए जा रहे हैं। बिहार में शनिवार को आरजेडी ने बंद बुलाया था। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को देखते हुए सरकार ने कई जगहों पर अभी भी इंटरनेट सेवाएं बंद की हैं। जानिए सीएए से जुड़े विरोध प्रदर्शनों के अपडेट्स:
Citizenship Amendment Act Protests Updates: -
संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की जनता से नागरिकता कानून पर फैलाए जा रहे 'भ्रम और बहकावे' में नहीं आने की अपील करते हुए कहा कि लोग अफवाहों में न पड़ें और उपद्रवी तत्वों के उकसावे में भी न आएं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।