नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नागरिकता संधोधन विधेयक के खिलाफ छात्रों एवं नागरिकों के विरोध-प्रदर्शनों को सही ठहराते हुए उनके साथ अपनी एकजुटता जारी की है। सोनिया ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार लोगों की समस्याएं सुनने के लिए तैयार नहीं है और वह असहमति के आवाजों को दबा रही है।
सोनिया ने अपने एक वीडियो संदेश में शुक्रवार को कहा, ' मैं भाजपा सरकार पर आक्रोश और चिंता जाहिर करती हूं क्योंकि वह छात्रों, युवकों और नागरिकों पर बर्बरतापूर्वक कार्रवाई कर रही है। देश में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। विश्वविद्यालयों, आईआईटी, आईआईएम और देश के बड़े संस्थानों में भाजपा के विभाजनकारी एजेंडे एवं नागरिक विरोधी नीतियों के खिलाफ लोग अपनी आवाज उठा रहे हैं।'
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार की इन नीतियों की निंदा और छात्रों एवं देश के नागरिकों के साथ इस संघर्ष में अपनी एकजुटता प्रदर्शित करती है। नागरिकता संशोधन कानून समाज में भेदभाव पैदा करने वाला है और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) गरीब एवं कमजोर लोगों को प्रताड़ित करेगा। नोटबंदी की तरह गरीब लोगों को अपना और अपने पूर्वजों की नागरिकता साबित करने के लिए कतार में खड़ा होना पड़ेगा। लोगों की आशंकाएं वाजिब हैं। कांग्रेस पार्टी लोगों के मौलिक अधिकारों की सुरक्षा के लिए उनके साथ खड़ी रहेगी।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।