कैप्टन स्वाति रावल: रोम से 263 भारतीय एयरलिफ्ट कर देश की बेटी ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने भी की तारीफ

देश
प्रभाष रावत
Updated Mar 23, 2020 | 20:15 IST

एयर इंडिया की बोइंग 777 रेस्क्यू फ्लाइट उड़ाकर देश की बेटी स्वाति रावल ने इतिहास रच दिया है। पीएम मोदी सहित कई मंत्रियों ने उनकी और उनके साथ रोम गई टीम की जमकर तारीफ की है।

first woman pilot to operate rescue flight Captain Swati Raval
कैप्टन स्वाति रावल 
मुख्य बातें
  • रेस्क्यू फ्लाइट को उड़ाने वाली पहली महिला पायलट बनीं कैप्टन स्वाति रावल
  • एयर इंडिया की टीम ने रोम से एयरलिफ्ट किए 263 भारतीय
  • बोइंग 777 विमान से ऑपरेशन को दिया अंजाम, पीएम मोदी सहित कई मंत्रियों ने की तारीफ

नई दिल्ली: एयर इंडिया बोइंग 777 विमान को उड़ाकर विदेश में फंसे भारतीय लोगों को सुरक्षित स्वेदश लाने में मदद करने वालीं कमांडर कैप्टन स्वाति रावल देश में एक हीरो बनकर उभरी हैं। कोरोना वायरस संकट के बीच रोम में फंसे 263 भारतीयों को एयरलिफ्ट करने के लिए उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई अन्य मंत्रियों ने तारीफ की है। भारतीयों को विदेश से बचाकर दिल्ली लाने के साथ स्वाति बचाव उड़ान संचालित करने वाली पहली महिला पायलट बन गई हैं।

उन्होंने जिन 263 भारतीयों को एयर लिफ्ट किया उनमें अधिकांश छात्र थे। कैप्टन स्वाति रावल और कैप्टन राजा चौहान ने बोइंग 777 विमान की मदद से 22 मार्च को रोम से लोगों को भारत वापस लाने के अभियान में हिस्सा लिया। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक ट्वीट में कैप्टन स्वाति रावल और फ्लाइट से भारतीयों को निकाले जाने की तस्वीरें साझा कीं।

हरदीप सिंह पुरी ने अपने ट्वीट में कहा, 'जब कठिन समय होता है तो, दृढ़ लोग अपना काम जारी रखते हैं। कैप्टन स्वाति रावल और कैप्टन राजा चौहान के नेतृत्व में एयर इंडिया बोइंग 777 के चालक दल ने ड्यूटी के आह्वान का जवाब दिया और रोम में फंसे 263 भारतीयों को बचाने के लिए अनुकरणीय दृढ़ संकल्प प्रदर्शित किया।'

एयर इंडिया के चालक दल की प्रशंसा करते हुए, पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, 'एयर इंडिया की इस टीम पर बेहद गर्व है, जिसने साहस दिखाया है और मानवता की पुकार का जवाब दिया है। उनके उत्कृष्ट प्रयासों की भारत भर में कई लोगों ने प्रशंसा की है। # IndiaFightsCorona'

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी ट्विटर पर एयर इंडिया की टीम की सराहना की। धर्मेंद्र प्रधान ने अपने पोस्ट में लिखा, 'कैप्टन स्वाति रावल, कैप्टन राजा चौहान और एयर इंडिया के चालक दल को सैल्यूट, जिन्होंने कॉल ऑफ ड्यूटी का जवाब दिया। रोम में फंसे 263 भारतीयों को एयरलिफ्ट करने के लिए, टीम उनके मानवीय प्रयासों के लिए प्रशंसा की हकदार है।'

इस बीच, स्वाति के पति अजीत कुमार भारद्वाज ने ट्विटर पर एक पोस्ट में अपनी पत्नी को बधाई दी। जाहिर तौर पर उनके लिए यह गर्व का पल था। उन्होंने लिखा, 'मैं अपनी पत्नी कैप्टन स्वाति रावल को 263 भारतीय छात्रों को बचाने के लिए रोम से दिल्ली तक रेस्क्यू फ्लाइट संचालित करने वाली पहली सिविल महिला पायलट बनने के लिए बधाई देता हूं। वास्तव में गर्व है।'

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच सरकार देश में इसे नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है और साथ ही विदेशों में फंसे भारतीयों की भी मदद की जा रही है। 23 मार्च तक कोरोनो मामलों के पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 419 हो गई है। देश में अब तक COVID-19 बीमारी के कारण आठ लोगों की मौत हो चुकी है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर