नई दिल्ली : देश में आर्थिक अपराध के कारण सरकार को करोड़ों का नुकसान हुआ है। ऐसे 51 घोटालेबाज हैं, जिन्होंने कारोड़ों की धोखाधड़ी की और फिर देश छोड़कर फरार हो गए। इन घोटालेबाजों ने लगाग 17 हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। सीबीआई ने ऐसे 66 मामलों की पहचान की है, जिनमें से 51 देश छोड़कर फरार हो चुके हैं। ऐसे आर्थिक अपराधियों में विलय माल्या और नीरव मोदी के नाम भी शामिल हैं।
सरकार ने मंगलवार को संसद में इसकी जानकारी दी और कहा कि सीबीआई आर्थिक अपराध से जुड़े ऐसे मामलों की जांच कर रही है। वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने राज्यसभा में 'भगोड़े आर्थिक अपराधियों' को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। लिखित उत्तर में उन्होंने कहा, 'सीबीआई ने बताया है कि अब तक 66 मामलों में 51 फरार और घोषित अपराधी अन्य देशों में भाग गए हैं।'
सीबीआई रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में आरोपी व्यक्तियों ने कुल लगभग 17,947.11 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ क्या कार्रवाई कर रही है, इसकी जानकारी देते हुए वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि सीबीआई और प्रत्यर्पण निदेशालय ने ऐसे मामलों में अदालतों में आवेदन दिए हैं। इस दिशा में जांच व अन्य कार्रवाई भी जारी है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।