नई दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को चार राज्यों- पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने विधानसभा चुनावों की तारीख की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने अपनी मां को भी याद किया और उनकी एक शायरी भी पढ़ी। इसके साथ ही उन्होंनेन बता दिया कि उनके कामकाज का तरीका क्या है।
चुनाव की तारीखों की घोषणा के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि वह अब तक 11 चुनाव करा चुके हैं और 2019 का लोकसभा चुनाव भी उनकी निगरानी में ही संपन्न हुआ। इसी दौरान अपनी मां को याद करते हुए उन्होंने 1979 में उनके द्वारा लिखी एक शायरी पढ़ी और कहा, 'किसी से हमसुखन होता नहीं महफिल में परवाना, उन्हें बातें नहीं आती जो अपना काम करते हैं।'
उन्होंने बताया कि उनकी मां को कैंसर हो गया था और 1989 को इसी बीमारी से उनका निधन हो गया था। मां की लिखी इस शायरी के माध्यम से ही उन्होंने यह भी बता दिया कि उनके काम करने का अंदाज किस तरह का है। उन्होंने कहा कि अब वह सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं और निर्वाचन आयोग में उन्होंने अब तक अपनी जो भी जिम्मेदारी निभाई है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि उनकी पारी अच्छी रही।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।