Municipal Corporation of Delhi: केंद्र सरकार ने दिल्ली नगर निगम (MCD) में सीटों की अधिकतम संख्या 250 निर्धारित कर दी है। 42 वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। सभी 3 नगर निगमों सहित एमसीडी में कुल सीटों की संख्या 272 थी। परिसीमन के बाद 22 सीटें कम होने से इनकी संख्या अब 250 रह जाएगी। इससे पहले केंद्र ने तीनों नगर निगमों के एकीकरण का फैसला किया था। अब परिसीमन के बाद पहली बार नगर निगम के चुनाव होंगे। यह परिसीमन 2011 की जनगणना के आधार पर किया गया है।
केंद्र सरकार द्वारा जारी राजपत्र में कहा गया है, 'दिल्ली नगर निगम (संशोधन)अधिनियम 2022 द्वारा यथा संशोधित, नगर निगम अधिनियम 1957 की धारा-3 की उप-धारा (5) के अनुसार केंद्र सरकार, एतद् द्वारा दिल्ली नगर निगम में सीटों की कुल संख्या दो सौ पचास अवधारित करती है। इसके अलावा, र्वोक्त अधिनियम की धारा-3 की उप धारा (6) (यथा संशोधित) के अनुसार केंद्र सरकार, अनुसूचित जातियों की जनसंख्या, दिल्ली की कुल जनसंख्या (जनगणना-2011) के साथ जिस प्रकार अनुपातित है, के अनुसार सीटों की कुल संख्या के अनुपात में दिल्ली नगर निगण में अनुसूचित जातियों के सदस्यों के लिए आरक्षित सीटों की कुल संख्या भी 42 अवधारित की जाती है।'
इस परिसीमन पर बीजेपी ने कहा है कि इससे चुनाव का रास्ता प्रशस्त होगा। गौरतलब है कि नगर निगम चुनाव को लेकर बीजेपी औऱ आम आदमी पार्टी में काफी टकराव चल रहा है। आप और कांग्रेस दोनों ने बीजेपी पर चुनाव टालने का आरोप लगाया था। अब जब परिसीमन का काम पूरा होकर अधिसूचना जारी हो चुकी है तो ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि निगम के चुनावों को लेकर भी जल्द ही ऐलान हो सकता है।
Delhi : सिसोदिया का आरोप-MCD में हुआ 6 हजार करोड़ रु. का घोटाला, CBI जांच की मांग
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।