देश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है जिसने केंद्र व राज्य सरकारों के साथ आम आदमी की पेशानी पर बल ला दिए हैं, जो माहौल दिख रहा है उसे लेकर आशंका जताई जा रही है कि ये कोरोना की दूसरी लहर तो नहीं (second wave of corona in india)इसको ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार अब 5 Steps Plan लेकर आई है जिसका मकसद देश में कोरोना संक्रमण को काबू में करना है, जिसमें प्रभावी तरीके से कोरोना टेस्टिंग में वृद्धि, प्रभावी आइसोलेशन आदि शामिल है।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर महाराष्ट्र, हरियाणा, तमिलनाडु, बंगाल, कर्नाटक, पंजाब और दिल्ली सहित 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की है, बैठक में कोरोन के प्रकोप को रोकने के लिए तेजी से प्रभावी कदम उठाने के लिए कहा गया है।
महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, पंजाब और बिहार के प्रतिनिधियों ने इसमें हिस्सा लिया।
पिछले साल मई के बाद देश में इस साल मार्च में भारत में साप्ताहिक संक्रमण और मृत्यु दर में सबसे अधिक वृद्धि देखी गई। इस महीने 46 जिलों से 71 फीसदी कोरोना केस और 69 फीसदी मौतें का आंकड़ा सामने आया है। महाराष्ट्र में कुल 36 जिलों में से 25 सबसे अधिक प्रभावित हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।